5 Dariya News

देवेंद्र शरावत विरुद्ध पंजाब महिला आयोग के पास पहुंचा ‘आप’ का महिला विंग

दिवेंद्र शेरावत ने पंजाब की महिलाओं का किया अपमान: प्रो. बलजिंदर कौर

5 Dariya News

चंडीगढ़ 06-Sep-2016

आम आदमी पार्टी (आप) के महिला विंग ने दिल्ली के विधायक देवेंद्र शेरावत पर पंजाब भर की महिलाओं का अपमान करने का अरोप लगाते हुये पंजाब महिला आयोग के पास देवेंद्र शेरावत विरुद्ध शिकायत की है।मंगलवाल के पार्टी की महिला विंग की प्रधान और तलवंडी साबो विधानसभा क्षेत्र से उ मीदवार प्रो. बलजिंदर कौर के नेतृत्व वाले महिला शिष्टमंडल ने पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन परमजीत कौर लांडरा के पास दिल्ली के ब्रिजवासन विधानसभा क्षेत्र के विधायक देवेंद्र शेरावत के खिलाफ लिखित शिकायत की है। प्रो. बलजिंदर कौर अनुसार देवेंद्र शेरावत द्वारा दिल्ली के मु यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को लिखे गये पत्र को समाचार पत्रों में पढक़र और टीवी चैनलों पर सुनकर बतौर महिला उनके मन को भारी चोट पहुंची है, क्योंकि पत्र में बगैर किसी व्यक्ति विशेष का नाम लिखे बगैर पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह, दुर्गेश पाठक और दिलीप पांडय पर टिकटों के नाम पर पंजाब की महिलाओं का शेषण करने के तथा-कथित आरोप लगाये गये हैं, ताकि आम आदमी पार्टी की छवि को खराब किया जा सके।

प्रो. बलजिंदर कौर ने कहा किसी व्यक्ति विशेष का नाम न लेकर देवेंद्र शेरावत ने पूरे पंजाब की महिलाओं के चरित्र पर प्रशन चिन्ह लगा दिये हैं, जो बेहद निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रो. बलजिंदर कौर ने कहा कि देवेंद्र शेरावत न केवल पंजाब की महिलाओं बल्कि समूचे पंजाब को अपमानित किया है। इस लिये देवेंद्र शेरावत के खिलाफ कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई होनी चाहिये। शिष्टमंडल में पार्टी की प्रवक्ता यामिणी गौमर, महिला विंग की नेता राजविंदर कौर जालंधर, जसबीर कौर जर्ग, रि मी जालंधर, कुलदीप कौर पटियाला और नीमा मित्तल पटियाला  मौजूद थी।प्रो. बलजिंदर कौर ने कहा कि संजय सिंह, दुर्गेश पाठक और दिलीप पांडय के खिलाफ लगाये गये आरोप पूरी तरह बेबुनियाद, झूठे और राजनीति से प्रेरित हैं।बाद में पत्रकारों को प्रतिक्रिया देते हुये प्रो. बलजिंदर कौर ने कहा कि देवेंद्र शेरावत ने बगैर किसी सबूत और नाम लिये बगैर राजनीति से प्रेरित होकर ‘आप’ नेताओं पर झूठे आरोप लगाये हैं। इस लिये संजय सिंह समेत अन्य ‘आप’ नेता विधायक देवेंद्र शेरावत पर मानहानी का मुकदमा ठोक रहे हैं।