5 Dariya News

177 श्रद्वालुओं सहित 32 महिला श्रद्वालुओं ने भी रक्तदान में दिया योगदान

5 Dariya News

जीरकपुर 04-Sep-2016

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन  द्वारा आज स्थानीय संत निरंकारी सत्संग भवन जीरकपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन विधायक एन.के.शर्मा ने अपने कर कमलों द्वारा किया। इस शिविर में कुल 177 श्रद्धालुओं  जिनमें 32 महिलाएं शामिल थी ने रक्तदान कर मानवता के इस महादान में अपना योगदान दिया।विधायक एन.के.शर्मा ने कहा कि आज के युग में सबसे उत्तम दान रक्त दान है, जिसके द्वारा मानवता में एकता का आभास होता है। उन्होंने कहा कि रक्त देने से यहां दूसरों को जीवन दान मिलता है, वहीं रक्तदाता को भी नई स्फूिर्त का अनुभव होता है। यह जीवन का श्रेष्ठ दान है।इसके लिए मानवता की सेवा के लिए यह श्रेष्ठ दान है।इस अवसर पर चंडीगढ़ जोन के जोनल इंचार्ज डा बी.एस.चीमा ने कहा कि सद्गुरू माता सविंदर हरदेव जी महाराज भी निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी के कथन मानव रक्त नालियों में नहीं, नाड़ियों में बहना चाहिए को चरितार्थ करने का संदेश दे रहे है। उन्होंने कहा रक्तदान से न केवल अपने जीवन को संतष्टि प्राप्त होती है, वहीं मरीज को नवजीवन मिलता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक रक्तदाता किसी भी हीरो से कम नहीं है क्योकि उसके इस प्रयास से किसी को नया जीवन मिलता है।

जीरकपुर के मुखी मास्टर जसवंत सिंह ने, विधायक एन.के.शर्मा ,चंडीगढ़ जोन के जोनल इंचार्ज डा बी.एस.चीमा , सरकारी मल्टीस्पैशलटी अस्पताल, सैक्टर-16 चंडीगढ़ के ब्लड बैंक के डा सिमरजीत कौर के नेतृत्व में आई 17  सदसीय टीम एवंम् सिविल अस्पताल के ब्लड ट्रांसफयूजन अधिकारी डा अमन के नेतृत्व में 11 सदसीय टीम के रक्तदान शिविर में पहंचने पर धन्यावाद किया। उन्होंने कहा कि निरंकारी मिशन सदैव अपने भक्तों को मानवता के लिए जीवन जीने के लिए प्रेरित करता है।स्थानीय सेवादल के संचालक राजकुमार ने बताया कि जीरकपुर  ब्रांच का यह 6 वां रक्तदान शिविर है। उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ जोन का इस वर्ष का यह 12 वां कैंप है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करके, प्रत्येक मानव का मानव से खून का रिश्ता बनाएं।इस अवसर पर नगर कौंसल जीरकपुर के प्रधान  श्री के.एस. सोही, डेराबस्सी ब्रांच के  संयोगक  श्री सुभाष चन्दर और लालड़ू ब्रांच के मुखी श्री सरबजीत सिंह भट्टि मदन  लाल  जी मुखी कांग्रेस पार्टी के सरपंच जसपाल सिंह, उदयवीर सिंह सुपुत्र  श्री डी.एस. ढिल्लों, कुलजीत सिंह रंधावा Jaswinder Paul K. Grewal, Chairperson All IndiaGlobal Human Rights Front तथा इलाके के विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।