5 Dariya News

ओडिशा में संत टेरेसा के नाम पर सड़क

5 Dariya News

भुवनेश्वर 04-Sep-2016

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रविवार को यहां एक सड़क का नाम मदर टेरेसा के नाम पर रखा। मुख्यमंत्री ने कहा, "मुझे यहां आज सत्य नगर फ्लाईओवर रोड का नाम मदर टेरेसा के नाम पर रखते हुए बेहद खुशी हो रही है। आज से इसे 'संत मदर टेरेसा रोड' के नाम से जाना जाएगा।"उन्होंने कहा कि मदर टेरेसा भारत आईं और उन्होंने इसे गरीबों, रोगियों और वंचितों की सेवा के लिए अपना घर बना लिया।उन्होंने कहा, "1950 में उन्होंने कोलकाता में 'मिशनरीज ऑफ चैरिटी' की स्थापना की और उसके बाद से उनका प्रेम, करुणा और सेवा का संदेश दुनियाभर में लाखों लोगों के पास पहुंचा।"पटनाइक ने कहा, "मदर टेरेसा ने अपनी पूरी जिंदगी वंचितों की सेवा की। वह करुणा का मर्म थीं। उन्हें भारत रत्न, नोबेल शांति पुरस्कार सहित कई देशों से कई पुरस्कार प्राप्त हुए और उन्हें 'धन्य' और फिर 'संत' घोषत किया गया।"उन्होंने कहा, "हमें उनकी करुणा और गरीबों तथा वंचितों की सेवा संबंधित कार्यो से सीख लेकर इस दिशा में काम करने की जरूरत है। आइये, हम हर इंसान और अपने आसपास के लोगों की गरिमा के लिए काम करें।"