5 Dariya News

क्वेस्ट गु्रप में आजादी दिवस को समर्पित प्रोग्रामों का आयोजन

छात्रों को आजादी संघर्ष के इतिहास की जानकारी दी

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 03-Sep-2016

आजादी के 70वें वर्ष को समर्पित याद करो कुर्बानी बेनर तले देश में मनाए जा रहे समागामें को समर्पित होते हुए क्वेस्ट गु्रप द्वारा कैंपस में छात्रों के लिए चेतना सैमिनार सहित देश भक्ति के कई प्रोग्रामों का आयोजन किया गया। जिनमें पेंटिंग मुकाबले, पोस्टर मेकिंग मुकाबले व आजादी की महत्ता विषय बारे भाषण मुकाबले भी करवाए गए। भाषण मुकाबलों दौरान विदेशी छात्रों ने भी भाग लेते हुए अपने देश की आजादी के इतिहास की जानकारी व आजादी की महत्ता विषय बारे अपने विचार व्यक्त किए। अंतिम दिन विजयी छात्रों को उत्साहित कररने के लिए इनाम भी वितरित किए गए। लेख मुकाबलों में गुरप्रीत सिंह बेदी, अलोक प्रजापति व प्रिया नागी क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। भाषण मुकाबलों में राजिन्द्र व केतन चौधरी पहले व दूसरे स्थान पर रहे, जबकि तीसरे नंबर पर मुनीष व अमीर बशर संयुक्त रूप से विजयी रहे। 

पोस्टर मेकिंग मुकाबलों में पहली पुजिशन अनामिका व वशिष्ठ ने हासिल की जबकि दूसरी पुजिशन पर अंजली व मनीशा व तीसरे स्थान पर हरदीप सिहं व दीप जोत रहे।14 दिनों के प्रोग्रामों के अंतिम दिन एक सैमिनार का आयोजन भी किया गया जिसमें युवाओं के साथ उन द्वारा हासिल की जानकारी संबंधी विचार विमर्श किया गया। जबकि प्रोग्राम की शुरुआत तिरंगो को स्लामी देते हुए की गई। इस अवसर पर क्वेस्ट गु्रप के चेयरमैन डी एस सेखों ने छात्रों के साथ विचार विमर्श करते हएु कहा कि आजादी का असली मूल्य वही समझ सकता है, जिसने गुलामी देखी हो। इसलिए हमें विरासत में मिली आजादी का सुख भोगते हुए यह समझना चाहिए कि इस आजादी के लिए हमारे बजुर्गों ने बहुत बड़ी कुर्बानियां दे कर हमें आजाद फिजा का अहसास दिया है। इस अवसर पर वाईस चेयरमैन जे पी एस धालीवाल व हरिन्द्र कांडा ने भी छात्रों के साथ विचार विमर्श किए।