5 Dariya News

जॉन केरी के कार्यक्रम में बदलाव, भारत से ही जाएंगे चीन

5 Dariya News

वाशिंगटन 01-Sep-2016

तीन दिन के दौरे पर भारत आए अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने स्वदेश वापसी का अपना पूर्व निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर दिया है। अब वह भारत में अपने निर्धारित समय से अधिक समय तक रुकेंगे और जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए यहीं से चीन रवाना होंगे। सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा भी हिस्सा लेंगे।अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने बुधवार को कहा कि 'लॉजिस्टिक' कारणों से केरी के अगले कुछ दिनों के आधिकारिक कार्यक्रम पर अभी विचार चल रहा है।भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ मंगलवार को दूसरी अमेरिका-भारत रणनीतिक एवं वाणिज्यिक वार्ता की सह अध्यक्षता के बाद केरी ने नई दिल्ली में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में छात्रों की सभा में शिरकत की। उन्होंने विपक्षी पार्टियों के नेताओं से मुलाकात की और अमेरिकी दूतावास स्कूल का दौरा किया।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जलवायु परिवर्तन मुद्दों और अमेरिका-भारत साझेदारी पर चर्चा की।केरी ने बुधवार सुबह भारी बारिश के बाद शीशगंज गुरुद्वारा, जामा मस्जिद और नई दिल्ली के एक हिंदू मंदिर का दौरा स्थगित कर दिया।किर्बी ने केरी के भारत में तय समय से अधिक प्रवास के बारे में कहा, "मैं यह नहीं कहूंगा कि उनके आधिकारिक कार्यक्रम नहीं हैं। उनके कार्यक्रमों पर विचार हो रहा है और हमें जब इसके बारे में अधिक सूचना मिलेगी, हम यकीनन इसे साझा करेंगे। वह जी-20 सम्मेलन राष्ट्रपति (ओबामा) के साथ शिरकत करना चाहते हैं। इसलिए यह व्यवहारिक है कि वह इससे संबधित व्यवस्था होने के दौरान दिल्ली में ही रुकें। "जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन चीन के हांग्झू में 4 व 5 सितंबर को होने जा रहा है।