5 Dariya News

मीडिया समाज का आईना होता है : किरनेश जंग

5 Dariya News

पांवटा साहिब 31-Aug-2016

विधायक चौधरी किरनेश जंग ने कहा कि समाज के लिए मीडिया की अहम भूमिका होती है। और मीडिया को अपनी भूमिका सही तरीके से निभाते रहना चाहिए। वह सोमवार को यहां निजि होटल में दून प्रेस क्लब के प्रथम वार्षिक सम्मान समारोह बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होने कहा कि समाचार पत्रों व चैनलो के लिए काम करने वाले पत्रकारो को पूरी खोजबीन के बाद समाचार भेजना चाहिए। पत्रकार समाज का आईना होता है। जो जन-जन की समस्याओं को उठाते है। जिससे हम लोगो को भी इसकी जानकारी मिलती है। इस मौके विशिष्ट अतिथि एसडीएम हरि सिंह राणा ने कहा कि पत्रकार अगर सही भूमिका निभाए तो समाज में कंा्रतिकारी बदलाव आ सकते है। उन्होने कहा कि मीडिया के माध्यम से उठने वाली लोगो की समस्याआंे के निराकरण के लिए सरकार व प्रशासन हमेशा तैयार रहता है। मगर मीडिया को पक्षपात पूर्ण खबरें देने से बचना चाहिए। क्योंकि सकारात्मक सोच से समाज व देश का भला होता है। 

इन 17 विभूतियों को किया सम्मानित

दून प्रेस क्लब ने प्रथम वार्षिक सम्मान समारोह में 17 ऐसी विभूतियों को सम्मानित किया। अपने-अपने क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य किया है। पुलिस विभाग के युवा एसएचओ पांवटा अशोक चौहान को नशे के खिलाफ अभियान चलाने के लिए सम्मानित किया। भांग उन्मूलन व नषा निवारण के क्षेत्र मे बेहतरीन कार्य करने पर दुगाना पंचायत के कांडो गांव की संगीता शर्मा, पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा मे प्रदेश भर मे प्रथम स्थान हासिल करने वाली शावगा पंचायत के गांव पमता की युवती सुषमा कूपर, पीजीडीसीए मे प्रदेश मे तीसरे स्थान पर रहने वाली कुंजा मतरालियों की छात्रा ज्योति रावत, समाजसेवा मे अग्रणी रहने वाले गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब कमेटी के प्रबंधक सरदार कुलवंत सिंह चौधरी, महिला सषक्तिकरण व समाजसेवा मे अपना योगदान देने के लिए समीर शर्मा, षिक्षा के क्षेत्र मे विज्ञानाध्यापक संघ के प्रदेष अध्यक्ष अजय शर्मा, धर्म-अध्यात्म मे मुरलीधर, श्यामलाल गर्ग, जग्गननाथ सेवा टरस्ट के अध्यक्ष हरविन्द्र कुमार व सुंदरलाल मेहता को सम्मानित किया गया। इसके अलावा  दौड़ मे सामाजिक संदेश देने वाले संगड़ाह के धावक सुनील शर्मा, स्वास्थ्य के क्षेत्र मे पांवटा सिविल अस्पताल मे महिला रोग विशेषज्ञ डा. सुधी गुप्ता, सफाई व्यवस्था व स्वच्छ भारत मिशन को कामयाब बनाने वाले नगर परिषद पांवटा के सफाई प्रयवेक्षक प्रदीप दीक्षित, विद्युत विभाग के ईनामदार व कमर्ठ एसडीओ सतौन शशि शेखर, चिकित्सा सेवा मे फार्मासिस्ट सुरेष चौधरी और मनरेगा मजदूरी वर्ग मे सैनवाला के भगत राम को सम्मानित किया गया। इस मौके पर सिरमौर ट्रक ऑपरटेर यूनियन के अध्यक्ष बलजीत सिंह नागरा, नगर परिषद की अध्यक्षा कृष्णा धीमान, तहसीलदार विमला वर्मा पोखरियाल, उपाध्यक्ष नवीन शर्मा, रामलाल शर्मा, पीसी भंडारी व दून प्रेस क्लब के अध्यक्ष दिनेश ठाकुर, महासचिव श्यामलाल पुंडीर आदि उपस्थित थे।