5 Dariya News

अमेरिकी ओपन : दूसरे दौर में पहुंचीं एंजेलिक केर्बर

5 Dariya News

न्यूयार्क 30-Aug-2016

वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट अमेरिकी ओपन के पहले दिन मंगलवार को दूसरी वरीय जर्मनी की एंजेलिक केर्बर महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंच गईं। स्लोवेनिया की प्रतिद्वंद्वी पोलोवा हर्सोग के चोटिल हो रिटायरमेंट लेने के कारण केर्बर को विजेता घोषित किया गया।हालांकि हर्सोग जब मैच से हटीं तो केर्बर ने उन पर 6-0, 1-0 की अच्छी बढ़त बनाई हुई थी।मैच के बाद केर्बर ने कहा, "सच कहूं तो मैं इस तरह यह मैच जीतना नहीं चाहती थी, बल्कि मैं टूर्नामेंट के पहले मैच से लय में लौटना चाहती थी और टूर्नामेंट का बेहतर शुरुआत करना चाहती थी। मैंने पहले सेट में अच्छा प्रदर्शन किया और इस मुकाबले में मैं अपनी उसी फॉर्म को याद रखना चाहूंगी।"

महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की आधिकारिक वेबसाइट पर केर्बर के हवाले से कहा गया है, "मेरे लिए शुरुआत के कुछ दौर हमेशा से मुश्किल रहे हैं। इसलिए पहले दौर को जीतना अच्छा रहा। अपने अगले दौर के मुकाबले में ध्यान केंद्रित कर रही हूं।"केर्बर इस वर्ष अपना दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के अभियान पर हैं और अगर वह ऐसा कर पाती हैं तो वह अमेरिकी दिग्गज सेरेना विलियम्स को विश्व रैंकिंग में शीर्ष स्थान से अपदस्थ कर सकती हैं।इस पर केर्बर ने कहा, "निश्चित तौर पर मैं एक दिन विश्व की शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी बनना चाहती हूं। मुझे लगता है कि यह हर किसी का लक्ष्य होगा।"दूसरी विश्व वरीयता प्राप्त केर्बर का कहना है कि वह एक के बाद एक मुकाबले जीतना चाहेंगी। अगर किसी दिन शीर्ष स्तर की खिलाड़ी बनने का अवसर मिलता है, तो वह बेहतरीन होगा।