5 Dariya News

शहीदी दिवस 13 सितम्बर को शहीदों के परिवारों को सम्मानित करेगी सर्वखाप पंचायत

सरकार की वायदाखिलाफी पर भी हो सकता है बड़ा फैसला

5 Dariya News

रोहतक (हरियाणा) 30-Aug-2016

आज गांव बोहर स्थित नान्दल भवन में जिला रोहतक, सोनीपत व झज्जर जिलों के खाप प्रधानों की एक अहम बैठक अहलावत खाप प्रधान चौधरी जय सिंह अहलावत की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सभी ने इस बात पर चिन्ता व्यक्त की गई कि सरकार आरक्षण के दौरान गिरफ्तार किये गये युवाओं को रिहा करने व मुकदमें समाप्त करने के वायदे को पूरा नहीं कर रही बल्कि हर रोज नई गिरफ्तारियों के लिए नोटिस जारी किये जा रहे हैं। सरकार की इस वायदाखिलाफी का समाज में गहरा रोष है। हाल ही में गठित किये गये अखिल भारतीय किसान आरक्षण संघर्ष मंच के प्रधान धर्मपाल हुड्डा ने कहा कि सरकार की यह वायदा खिलाफी सरकार को बहुत महंगी पड़ेगी क्योंकि सरकारें कभी भी झूठे वायदे या आश्वासन नहीं देती हैं। यदि 22 फरवरी को किये वायदे से सरकार वापिस हटती है तो यह सरकार के लिए बड़े शर्म की बात है। 

सर्वखाप पंचायत 13 सितम्बर को महम चौबीसी के चबूतरे पर बड़ा फैसला ले सकती है।इस अवसर पर 13 सितम्बर को शहीदी दिवस पर महम में सर्वखाप पंचायत द्वारा महम चौबीसी के चबूतरे पर शहीद सम्मान समारोह के आयोजन के लिए जोर-शोर से तैयारियां शुरू करने के लिए अलग-अलग खाप प्रधानों को अलग-अलग जिम्मेदारियां बांटी गयी। इस अवसर पर सभी शहीदों के परिवारों व घायलों को आर्थिक सहायता प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ-साथ ओलम्पियन साक्षी मलिक एवं विनेश फौगाट को भी सर्व खाप पंचायत की तरफ से सम्मानित किया जायेगा।इस अवसर पर महम चौबीसी प्रधान तुलसी ग्रेवाल, हुड्डा खाप प्रधान रामकरण हुड्डा, रोहतक खाप-84 के प्रधान हरदीप अहलावत, दहिया खाप प्रधान सुरेन्द्र दहिया, कादियान खाप प्रधान केदार कादियान, राठी रूहिल खाप प्रधान तस्वीर सिंह राठी, सरोहा खाप प्रधान रणधीर सिंह सरोहा, अठगामा प्रधान बलराज नान्दल, सुनारियां सतगामा प्रधान प्रकाश बुधवार, सांपला चौगामा से रणवीर आहल्याण, मलिक खाप प्रतिनिधि कैप्टन जगवीर मलिक, कुण्डू खाप प्रतिनिधि महावीर कुण्डू आदि सहित अनेक खाप प्रतिनिधि मौजूद थे।