5 Dariya News

बांग्लादेश में केरी ने हसीना से आतंकवाद पर चर्चा की

5 Dariya News

ढाका 29-Aug-2016

बांग्लादेश के दौरे पर आए अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी सोमवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मिले। माना जा रहा है कि उनके बीच पिछले महीने बंग्लादेश पर हुए आतंकी हमले के संदर्भ में आतंकवाद पर चर्चा हुई। दोनों नेताओं के बीच की बैठक का ब्यौरा अभी नहीं मिल सका है।'डेली स्टार' के मुताबिक, अपने नौ घंटे के प्रवास के दौरान, केरी अमेरिकी राजदूत के आवास पर विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष खालिदा जिया से भी मुलाकात करेंगे।केरी ढाका के बाद भारत की यात्रा करेंगे जहां आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका, भारत और बांग्लादेश के संघर्ष में आपसी सहयोग पर प्राथमिकता से चर्चा की जाएगी।अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल के अंतिम समय में केरी की बांग्लादेश यात्रा कूटनीतिज्ञों के नजर में काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। 

उनका विचार है कि कई सालों के ठंडे संबंधों के बाद अमेरिका की सरकार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हसीना की सरकार को महत्व दे रही है।सबसे पहले केरी बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान को श्रद्धांजलि देने बंगबंधु मेमोरियल म्यूजियम गए।'ढाका ट्रिब्यून' के मुताबिक, उन्होंने मेमोरियल की आगंतुक पुस्तिका में लिखा कि बांग्लादेश बंगबंधु के दृष्टिकोण के साथ हसीना के मजबूत नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है।केरी ने कहा, "आज बांग्लादेश बंगबंधु के दृष्टिकोण के साथ उनकी बेटी (शेख हसीना) के मजबूत नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। अमेरिका को बंगबंधु के दृष्टिकोण को पूरा करने में दोस्त और मजबूत सहयोगी होने का गर्व है। हम शांति और समृद्धि के लिए मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं। "केरी यहां हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरे। उनका स्वागत बंग्लादेश के विदेश मंत्री ए.एच. महमूद अली ने किया।इस दौरान ढाका में अमेरिका की राजदूत मर्सिया बर्निकेट भी मौजूद थीं।वाशिंगटन में जारी विदेश विभाग के बयान के अनुसार, अमेरिकी विदेश मंत्री बांग्लादेश के सरकारी अधिकारियों से वैश्विक सहयोग के मुद्दों चर्चा करेंगे।