5 Dariya News

250 श्रद्धालुओं मे से 47 महिला रक्तदाताओं ने दिया महादान में योगदान

5 Dariya News

नंगल 28-Aug-2016

सतगुरु माता सविंदर हरदेव जी महाराज के आर्शीवाद से सन्त  निरंकारी चैरिटेबल  फाउंडेशन  के द्वारा  स्थानीय  सन्त निरंकारी सत्संग  भवन रेलवे रोड नंगल टाउनशिप में चंडीगढ जोन का 10 वां रक्तदान शिविर लगाया गया ।  इस रक्तदान शिविर का उदघाटन तहसीलदार नंगल स .सुरेन्द्र पाल सिंह व चंडीगढ जोन के जोनल इंचार्ज डॉ बी.एस. चीमा ने संयुक्त तौर पर अपने कर कमलों द्वारा किया ।  इस शिविर में कुल 250 श्रद्धालुओं 47 जिनमें  महिलाएं शामिल थी ने रक्तदान कर मानवता के इस महादान  में अपना योगदान दिया । इस  अवसर पर तहसीलदार नंगल स. सुरेन्द्र पाल सिंह ने नि:स्वार्थ भाव से रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को कहा कि मानवता को बचाने के लिए इससे बडा कोई दान नहीं है। उन्होंने कहा  िक इस दान के द्वारा हजारों लोगों को नवजीवन प्रदान करने में मिशन द्वारा योगदान दिया जा रहा है, वह अति सराहनीय है। निरंकारी मिशन सदैव अपने भक्तों को मानवता के लिए जीवन जीने के लिए प्रेरित करता है।

इस अवसर पर चंडीगढ जोन के जोनल इंचार्ज डॉ बी.एस.चीमा ने रक्तदाताओं व आस पास के क्षेत्र से  आये श्रद्धालुओं को संबोधन करते हुए कहा कि निरंकारी श्रद्वालु पूरे उत्साह के साथ सदैव मानवता की सेवा के लिए तैयार रहते है, जिससे कि दूसरों के जीवन को सुखमयी बनाया जा सके। इससे सभी में मानव गुणों का विकास होता है ओर एक दूसरे के सुख दुख में सहायक होने का भाव भी उत्पन्न होता है। उन्होंने कहा कि हालांकि मानव शरीर के अन्य अंग आसानी से उपलब्ध हैं, लेकिन मानव रक्त का कोई भी विकल्प उपलब्ध नहीं है। प्रभु प्रमात्मा की मानव को दी हुई यह अनमोल देन है ओर इसे दान करना नि:संदेह महादान है।स्थानीय ब्रांच के मुखी कशमीरी लाल सरोया ने नंगल के तहसीलदार स सुरेन्द्र पाल सिंह, चंडीगढ जोन के जोनल इंचार्ज डॉ बी0एस0 चीमा, नगर काउंसिल नंगल के चेयरमैन अशोक पुरी एवं पार्षदों का रक्तदाताओं का उत्साह बढाने के लिए व बी.बी.एम.बी. अस्पताल नंगल के ब्लड ट्रांसफयूजन अधिकारी डॉ प्रितपाल सिंह के नेतृत्व में आई 9 सदसीय टीम व सिविल अस्पताल, आनंदपुर साहिब से ब्लड ट्रांसफयूजन अधिकारी डॉ अमरजोत कौर व डॉ राणा बख्तावर सिंह के नेतृत्व में आई 12 सदसीय टीम का रक्त एकत्रित करने के लिए धन्यवाद किया।उन्होंने शिविर में आनंदपुर साहिब व नूरपुरबेदी की ब्रांचों से आई साधसंगत का शिविर को सफल बनाने में विशेष योगदान देने के लिए धन्यवाद किया।इस अवसर पर संयोजक नूरपुरबेदी तारा चंद, मुखी सोमनाथ, आनंदपुर ब्रांच ने भी मिशन के सिद्वांतों को रक्तदान जैसे प्रयासों से सफल बनाने के लिए रक्तदाताओं की सराहना की।