5 Dariya News

ओकरेज इंटरनेशनल स्कूल द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में नई क्रांति लाते हुए आनलाइन टेबलेट शिक्षा शुरू की

छात्रों को उपहार में दिए टैब

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 26-Aug-2016

ओकरेज इंटरनेशनल स्कूल द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में एक नया प्रयास करते हुए एजु टेबलेट ट्रेंड एजुकेशन नामक आनलाइन शिक्षा प्रोग्राम लागू किया है। इस प्रोग्राम के तहत जहां छात्र क्लास में पढ़ाई करेंगे वहीं छुट्टी के बाद वापिस घर जाकर अपनी पढ़ाई से संबंधित कोई भी जानकारी टेबलेट पर हासिल कर सकेंगे। इस अवसर पर ओकरेज स्कूल में आयोजित एक प्रोग्राम दौरान मैनेजमेंट ने छात्रों को टेबलेट वितरित किए। छात्रों को उत्साहित करने के लिए टेबलेट वितरित करने के लिए पंजाब युनिवर्सिटी के कंप्यूटर विभाग के चेयरमैन डा सोनल चावला मुख्यातिथी के तौर पर हाजिर हुए।डा सोनल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का समय बेशक तकनीक का समय है। ओकरेज मैनेजमेंट द्वारा किया गया यह प्रयास यकीनन छात्रों की शिक्षा से जुड़ी नई तकनीक उनकी जानकारी में वृद्धि करने के साथ साथ समय बचाने में भी बेहद सहायक होगा।

डा सोनल ने आगे कहा कि इस टैब से बच्चों को उनकी पढ़ाई से जुड़ी व उनके अध्यापकों द्वारा टेस्ट की हुई एप्लीकेशन मिल जाएंगी जो कि उनके पेशेवर हुनर को निखारेंगी।प्रिंसीपल रमनजीत घुम्मण ने इस अवसर पर आए अतिथियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि 10 वर्ष की आयु तक हासिल की शिक्षा बच्चों के जीवन में अहम स्थान रखती है। इस अवसर पर नई तकनीक से हासिल की जानकारी बच्चों की पढ़ाई के क्षेत्र में एक नई क्रांति लाएगी। उन्होंने आगे कहा कि इस एप्प में शिक्षा से जुड़ी जानकारी, टीम में काम करने की योग्यता, पजल हल करना, जानकारी भरपूर किताबों सहित अन्य कई तरह की जानकारी रहेगी। स्कूल के डायरेक्टर अभिषेक शर्मा ने इस अवसर पर बताया कि लर्निंग तकनीक जहां छात्रों को तकनीक से अप टू डेट करती है वहीं किताबों के छपने के बाद की ताजा जानकारी भी देती है।