5 Dariya News

यूईएफए गोल ऑफ द ईयर का अवार्ड लियोनेल मेसी को

5 Dariya News

मोनाको 25-Aug-2016

बीते सत्र में हुई यूईएफए चैम्पियंस लीग के शुरुआती दौर में रोमा के खिलाफ बार्सिलोना के लिए किए गए लियोनेल मेसी के गोल को गुरुवार को यूरोपियन फुटबाल संघ (यूईएफए) ने 2015-16 सत्र का सर्वश्रेष्ठ गोल करार दिया। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, मेसी ने यह गोल टीम के साथी खिलाड़ियों लुइस सुआरेज और नेमार की मदद से की थी।बार्सिलोना के कैंप नोऊ स्टेडियम में हुए इस मैच में बार्सिलोना 6-1 से विजयी रहा था।अर्जेटीना के स्टार स्ट्राइकर मेसी के इस गोल को सर्वाधिक 34 फीसदी वोट मिले और ब्राजील के फुटसाल खिलाड़ी रिकार्डिन्हो के गोल से आगे रहे। रिकार्डिन्हो के गोल को 13 फीसदी मत मिले, वहीं यूरो कप-2016 के दूसरे राउंड के मैच में पोलैंड के खिलाफ स्विटजरलैंड के जेरदान शाकिरी का गोल 11 फीसदी मतों के साथ तीसरे नंबर पर रहा।हालांकि मेसी यूईएफए के प्रतिष्ठित प्लेयर ऑफ ईयर अवार्ड की अंतिम तीन खिलाड़ियों की सूची में शामिल नहीं हैं।यूईएफए प्लेयर ऑफ ईयर अवार्ड की अंतिम तीन सूची में रियल मेड्रिड के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और गैरेथ बेल तथा एटलेटिको मेड्रिड के एंटोइने ग्रीजमैन शामिल हैं। यूईएफए चैम्पियंस लीग 2016-17 के पहले चरण के ड्रॉ की घोषणा से ठीक पहले गुरुवार की रात अवार्ड विजेता का नाम घोषित किया जाएगा।