5 Dariya News

चुन्नी लाल भगत द्वारा निर्माण श्रमिकों के कल्याण के लिए चलाई जा रही स्कीमों को लागू करने में और तेजी लाने के आदेश

5 Dariya News

चंडीगढ़ 24-Aug-2016

पंजाब सरकार द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के कल्याण के लिए चलाई जा रही स्कीमों को लागू करने में कोई ढील बर्दाश्त नही की जायेगी। आज यहां विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ निर्माण श्रमिकों को मिलने वाले लाभ में और तेजी लाने के  लिए रखी गई बैठक के अवसर पर श्रम मंत्री पंजाब श्री चुन्नी लाल भगत ने कहा कि निर्माण श्रमिक को मिलने वाले लाभ में देरी होती है तो ढील करने वाले कर्मचारी विरूद्ध बनती विभागीय कार्रवाई की जायेगी।आज यहां पंजाब भवन में पंजाब बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन वेलफेयर बोर्ड की 22वीं बैठक को संबोधित करते हुये श्री भगत ने कहा कि निर्माण श्रमिकों का कल्याण सरकार द्वारा आरंभ की गई बीमा योजना का बहुत लाभ हुआ है और इस स्कीम में राज्य सरकार ने और संशोधित करते हुये पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के उपचार के लिए बीमा कंपनी द्वारा दिये जाने वाले 50 हजार रुपये के अतिरिक्त पंजाब सरकार द्वारा 50 हजार रुपये और दिये जायेंगे और जिस स्वरूप श्रमिक एक लाख रुपये तक ईलाज सरकारी स्तर पर करवा सकेगा। 

उन्होंने पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को अपील की कि वह अपने उन साथियों निर्माण श्रमिकों को भी बोर्ड के पास पंजीकृत होने के लिए उत्साहित करें जोकि अभी तक पंजीकृत नही हुये। उन्होंने कहा कि बोर्ड ने निर्माण श्रमिकों के लिए पंजीकृत फीस वार्षिक 120 रुपये से घटाकर 12 रुपये कर दी गई है।बैठक को संबोधित करते हुये प्रधान सचिव श्रम विभाग पंजाब डॉ. रोशन शुंकारिया ने कहा कि विभाग के अधिकारी इस बात को यकीनी बनायें की प्रत्येक पंजीकृत निर्माण श्रमिक को साईकिल स्कीम का लाभ अवश्य  मिले और साथ ही इस बात का भी ख्याल रखें कि कोई गलत व्यक्ति इस स्कीम का लाभ ना ले सकें।इस अवसर पर अन्य के अतिरिक्त पंजाब बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन वेलफेयर बोर्ड के गैर  सरकारी सदस्यों के अतिरिक्त श्रम आयुक्त पंजाब श्री टी एस धालीवाल, अतिरिक्त निदेशक लेबर विभाग श्री सोढीमल तथा सचिव बोर्ड एसएस बांडी उपस्थित थे।