5 Dariya News

आशमा इंटरनैशनल स्कूल में मनाया गया जन्माष्टमी का त्यौहार

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 24-Aug-2016

आशमा इंटरनैशनल स्कूल सैक्टर 70 ,मोहाली के बच्चो ने जन्माष्टमी के अवसर पर भगती के रंग में रंगा एक संगीतमई कार्यक्रम पेश किया । इस कार्यक्रम में बच्चो ने खूब उत्साह दिखाया । स्टेज को फुलों,गुलदस्तों आदि के साथ कई रंगों में रंग दिया । इस दौरान छोटे छोटे बच्चों ने राधा कृष्ण बन कर कई संगीत मई कार्यक्रम भी पेश किए और भगवान कृष्ण की जिंदगी से सबंधीत झाकीयंा भी पेश की । छोटे छोटे बच्चो द्वारा माई यशोदा,मधुवन में राधिका आदि गीतो की धुनो पर नृत्य करके सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया परंतु सभी का पसंदीदा कार्यक्रम दही मख्खन की हांडी तोडना रहा जिसमें बच्चो ने उंच्चाई पर लगी हांडी को तोडा। 

बाल कृष्ण की रास लीला के नृत्यो ने श्री कृष्ण के बचपन को इस तरह पेश किया कि जैसे बाल कृष्ण स्वयं सामने नजर आ रहे है। बाल कृष्ण के बचपन की पेशकारी के लिए एक झुला भी बनाया गया था। स्कूल के प्रिंसीपल अमरप्रीत कौर ने इस अवसर पर बताया कि भगवान कृष्ण एक महान अध्यापक थे जिन्होने समूह संसार को कर्म के साथ भगती का मार्ग दर्शन करवाया और समूह संसार को बताया कि हमारी जिंदगी में इज्जत,प्यार,सच्चाई और दूसरों से मेल जोल जिंदगी किस तरह खुशनुमा हो सकती है और इस संदेश को बच्चो तक पहुंचाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंंत में आरती का आयोजन भी किया गया और बच्चो में प्रसाद भी बांटा गया ।