5 Dariya News

महाराष्ट्र में बनेंगे 10 क्षेत्रीय हवाई अड्डे

5 Dariya News

मुंबई 23-Aug-2016

नागरिक उड्डयन मंत्री एवं भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण संयुक्त रूप से महाराष्ट्र में 10 क्षेत्रीय लघु आकार के हवाईअड्डे बनाएंगे। महाराष्ट्र सरकार की क्षेत्रीय संपर्क योजना (आरसीएस) के तहत मंगलवार को इसकी घोषणा की गई।नागरिक उड्डयन मंत्रालय की आरसीएस को तेजी प्रदान करने के लिए इसी वर्ष घोषित महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन नीति के तहत महाराष्ट्र ने मंगलवार को इस संबंध में समझौते पर हस्ताक्षर किए और ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बन गया।महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "इस समझौते का उद्देश्य क्षेत्रीय हवाई संपर्क को वहनीय बनाते हुए इसमें सुधार करना है, जो केंद्र, राज्य और संचालकों की ओर से दी जाने वाली छूट से संभव होगा। 

मुझे पूरा विश्वास है कि इससे महाराष्ट्र में हवाई परिवहन की दिशा में नई ऊंचाई हासिल करेगा।"नागरिक उड्डयन मंत्री ए. गजपति राजू और मुख्यमंत्री फडणवीस की उपस्थिति में इन समझौता ज्ञापन-पत्रों पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते के तहत राज्य इसमें आने वाली लागत का 20 प्रतिशत और केंद्र सरकार शेष लागत वहन करेगी।योजना के तहत चुने गए 10 क्षेत्रीय हवाईअड्डे शिर्डी, जलगांव, नासिक, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर, सोलापुर, नांदेड़, अमरावती और गोंडिया में स्थापित किए जाएंगे।