5 Dariya News

सूर्य ग्रहण के दौरान धरती का तापमान गिरा

5 Dariya News

लंदन 23-Aug-2016

एक अध्ययन में खुलासा हुआ है कि पिछले साल सूर्य ग्रहण के दौरान पृथ्वी के तापमान में गिरावट आई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ब्रिटेन के मौसम विभाग के हवाले से बताया कि पहली बार पूर्ण सूर्य ग्रहण के दौरान सैटेलाइट का प्रयोग धरती की सतह की तापमान की जांच के लिए किया गया है। अध्ययन में पता चला है कि पिछले साल 20 मार्च को लगे सूर्य ग्रहण के दौरान ब्रिटेन और यूरोप के हिस्सों में धरती के तापमान में गिरावट आ गई थी। सैटेलाइट से प्राप्त नतीजों को ब्रिटेन के मौसम विभाग स्टेशनों के धरती की सतह के वायु के तापमान के एक मिनट तक किए गए सूक्ष्म निरीक्षण के साथ पेश किया गया। 

मौसम विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, "तापमान सबसे ज्यादा उस समय गिरा जब सूर्य एकदम काला पड़ गया था। ग्रहण लंबा था या शायद उस दिन जल्दी ही ग्रहण लग गया था। "मौसम विभाग के दो वैज्ञानिको एलिजाबेथ गुड और मैट क्लार्क द्वारा लिखित दो वैज्ञानिक तथ्यों से संबंधित दस्तावेजों को रॉयल सोसाइटी के 'फिलॉसिफिकल ट्रांजैक्शन्स' के सूर्य ग्रहण से संबंधित विशेष संस्करण में प्रकाशित किया जाएगा।