5 Dariya News

पंजाब विधानसभा के स्पीकर डॉ. अटवाल से यूके के शिष्टमंडल द्वारा विशेष मुलाकात

5 Dariya News

चंडीगढ़ 22-Aug-2016

आज पंजाब विधानसभा के स्पीकर डॉ. चरनजीत सिंह अटवाल से यूके से आये एक विशेष शिष्टमंडल ने मुलाकात की। इस शिष्टमंडल में लेबर पार्टी के डेविड हेनसन, कंजरवेटिव पार्टी के बॉब ब्लैकमैन तथा हाउस ऑफ लार्डज़ से लिबरिल डैमोक्रेटिकस के बैरोनेस बार्कर के साथ रोबर्ट हार्पर सीपीए डेलीगेशन सचिव, डेविड लीलीएट ब्रिटीश डिप्टी हाई कमिशनर तथा ब्रिटिश हाई कमिशनर की राजनीतिक और मीडिया सलाहकार आलम बैंस भी शामिल थे।इस अवसर पर पंजाब विधानसभा के  सदस्य तथा कैबिनेट मंत्री आदेश प्रताप सिंह कैरों, परमिंदर सिंह ढींडसा, मदनमोहन मित्तल, विधायक सुनील जाखड़, जस्टिस सेवा निवृत निर्मल सिंह, बीबी जागीर कौर, रनदीप सिंह नाभा, सोम प्रकाश , करन कौर बराड़, गुरप्रताप सिंह वडाला, दीप मलहौत्रा, एनके शर्मा उपस्थित थे। इस मुलाकात के दौरान भारत की संसद तथा विधानसभांए ब्रिटिश संसद के संचालन तथा कारगुजारी संबंधी संक्षेप में विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर विशेष तवज्जो शिक्षा, खाद्य प्रसंस्करण और अन्य व्यापारिक सांझों संबंधी चर्चा की गई।पंजाब विधानसभा के स्पीकर डॉ. चरनजीत सिंह अटवाल ने कहा कि इस विशेष बैठक द्वारा दोनो देशों की विधानसभाओं तथा संसद की कारगुजारी संबंधी अहम् जानकारी मिली है और आपसी अनुभव सांझे करने से इस क्षेत्र में विकास करने के अह्म अवसर भी मिले हैं। 

उन्होंने भारत तथा यूके रिश्तों संबंधी यह बड़ी खुशी वाली बात है कि भारत का एक हाई कमिशन लंदन में व दो क न्सलटेंट-जनरल बरमिंघम व एडिनबरघ में हैँ इसी प्रकार यू. के. हाई कमिशन नई दिल्ली व डिप्टी हाई कमिशन मुंबई, बंग्लौर, हैदराबाद तथा कोलकाता में हैं।उन्होंने कहा कि संसार में आर्थिक स्तर पर तेजी से उभर रहे भारतीय अर्थव्यवस्था को देखते हुए ब्रिटिश सरकार ने भारत को अपना बहुत ही प्रभावशाली व्यापारिक भागीदार बनाया है। उन्होंने कहा कि जहां भारतीय मल्टी नैशनल कंपनियों ने यू के के अर्थचारे में बड़ा हिस्सा डाला है वहीं  एक लाख लोगों को नौकरियां दीं हैं जिसमें 55000 नौकरियां  अकेले टाटा समूह द्वारा दी गई हैं।खाद्य एवं सिविल आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह कैरो ने कहा कि भारतीय विद्यार्थी उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए सदैव ब्रिटिश को पहल देते हैं वर्ष 2009 तक भारत दुनिया के पहले 10 देशों में शामिल था जहां कि सबसे अधिक विद्यार्थी शिक्षा हासिल करने के लिए ब्रिटिश में गए। उन्होंने कहा कि डेविड केमरून के कहे शब्द आज भी सार्थक हैं कि ब्रिटिश व भारत शिक्षा के क्षेत्र में किए गए सांझे प्रयास दोनों मुल्कों के लिए लाभप्रद सिद्ध होंगे।लेबर पार्टी के डेविड हैनसन ने समूह शिष्टमंडल द्वारा यह विश्वास दिलाया कि यह मुलाकात दोनेां देशों के लिए लाभप्रद सिद्ध होगी और यह मुलाकात संबंधी एक विशेष रिपोर्ट ब्रिटिश सरकार के समक्ष पेश करेंगे।