5 Dariya News

पंजाबी राज्य की 50वीं वर्षगांठ के समागम इतिहासिक व यादगारी होंगे : सुखदेव सिंह ढींडसा

समारोह माध्यम से नई पीढी को पंजाब के इतिहास और महत्ता के बारे में करवाया जाएगा जागरूक:- डा. दलजीत सिंह चीमा

5 Dariya News

चंडीगढ़ 21-Aug-2016

पंजाबी सूबे की 50वीं वर्षगांठ को बड़े स्तर पर मनाने के लिए आज स्थानीय पंजाब भवन में समारोह की रुपरेखा तैयार करने के लिए बनाई गई उच्च स्तरीय कमेटी की मीटिंग आयोजित की गई। राज्य सभा सदस्य स. सुखदेव सिंह ढींडसा और शिक्षा मंत्री डा. दलजीत सिंह चीमा की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में उच्च अधिकारियों के अतिरिक्त संबंधित विभागों के सचिव भी शामिल हुए।मीटिंग के पश्चात प्रैस के लिए जारी ब्यान में स. ढींडसा ने कहा कि एक माह तक चलने वाले यह समागम इतिहासक व यादगारी होंगे। बड़े उद़घाटन और समाप्ती समारोह के अतिरिक्त अलग अलग स्थानों समागम करवाए जाएंगे जिसके माध्यम से प्रदेश के प्रत्येक निवासी को जौडा जाएगा्र। उन्होंने बताया कि स्कूल शिक्षा , उचेरी शिक्षा , खेलों और सांस्कृति विभाग द्वारा प्रत्येक स्तर पर समागम करवाए जाएंगे, जिनके माध्यम से अमीर पंजाबी सांस्कृति , मातृभाषा , साहित्य, सांस्कृति, विरासत के दर्शन करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग अपने कार्य के साथ साथ समागम की रुपरेखा तैयार कर रहा है , जिसका अंतिम रुप के साथ अगामी मीटिंग में हाजिर करने के पश्चात माह तक चलने वाले समारोहों का लेकर कैलंडर जारी किया जाएगा। 

शिक्षा मंत्री डाभ्. दलजीत सिंह चीमा ने बताया कि प्रदेश के लोगों ने पंजाब को आगे लेकर जाने में असंय कुर्बानियां दी हैं। 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर उन्होंने कहा कि इस के माध्यम से नई पीढ़ी को पंजाब के इतिहास, कुर्बानियां और महत्ता के बारे में जागरूक करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंजाब की सांस्कृति पर एक फिल्म बनाई जा रही है जिसको समागम के दौरान दिखाया जाएगा। इसके अतिरिक्त किताबें भी प्रकाशित की जाएंगी। पंजाब संघर्ष को दिखाती तस्वीरों की प्रदर्शनी अलग अलग स्थानों पर लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त स्कूलों के विद्यार्थी के ब्लाक से प्रदेश स्तर पर करवाए जाने वाले सह शिक्षक, साहित्य व सांस्कृतिक मुकाबले करवाए जाएंगे जिनका संबंध पंजाब राज्य से होगा।मीटिंग में उप मुख्य मंत्री के सलाहकार स. मनजिन्द्र सिंह सिरसा, मुख्य सचिव सांस्कृतिक मामले श्रीमति अंजली भावड़ा, मुख्य सचिव आजादी घुलाटिया श्री वीके जंजुआ, प्रमुय सचिव एनआरआई श्री संज्य कुमार, सचिव खेल श्री वीपी सिंह, सचिव सूचना व लोक संपर्क श्री राहुल तिवाड़ी, सहायक सचिव शिकायत निवारण श्रीमति रुपांजली कार्थिक , डायरैक्टर सूचना व लोक संपर्क  डा. सेनू दुग्गल , डायरैक्टर सभ्यचारक मामले डा. नवजोत रंधावा, डायरैक्टर खेल श्री राहुल गुप्ता,डीपीआई (कालेज) श्री टीके गोयल,डीपीआई (सैकंडरी शिक्षा)श्री बलबीर सिंह ढोल, प्रसिद्ध इतिहासक  स. हरविन्द्र सिंह खालसा, डिप्टी डायरैक्टर एससीईआरटी डा. गिन्नी दुग्गल, डिप्टी डायरैक्टर (फिजीकल एजूकेशन)श्री मेवा सिंह सिद्धू व अन्य उपस्थित थे।