5 Dariya News

बसपा सत्ता से चूकी तो गर्त में जाएगा उप्र : मायावती

5 Dariya News

आगरा 21-Aug-2016

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने कार्यकर्ताओं को आगाह किया कि इस बार बसपा सरकार बनाने से चूकी तो उप्र गर्त में चला जाएगा और इसका खामियाजा राज्य की आम जनता को भुगतना पड़ेगा। दूसरी तरफ उन्होंने चुटकी लेते हुए विरोधियों द्वारा लगातार पैसे लेकर टिकट बेचने के आरोप को यह कहकर सिरे से खारिज कर दिया कि एक तरफ जहां विरोधी यह कहते हुए थकते नहीं हैं कि बसपा में भगदड़ मच गई है, बसपा छोड़कर बड़े-बड़े नेता भाग रहे हैं तो ऐसे में बसपा का टिकट कौन खरीदेगा? 

मायावती ने रविवार को आगरा में आयोजित बसपा की महारैली में कहा कि विरोधियों के हताशा का प्रतीक है कि एक तरफ वे पार्टी में भगदड़ और बिखराव की बात कर रहे हैं और दूसरी तरफ टिकट बेचने की भी बात कर रहे हैं। इस विरोधाभास को जनता बखूबी समझ रही है कि बसपा कहीं से भी कमजोर नहीं हुई है।बसपा अध्यक्ष ने महारैली को संबोधित करते हुए यह दावे के साथ कहा कि उप्र में समाजवादी पार्टी की सरकार जो विकास का क्रेडिट ले रही है वह विकास के कार्य हमारी सरकार ने ही कराए थे, जिसमें मेट्रो रेल और एक्सप्रेस-वे शामिल है। 

सपा सरकार ने ऐसा कुछ भी नहीं किया है जिससे उप्र की जनता राहत की सांस ले सके बल्कि इस सरकार ने आम जनता के ऊपर लूट, हत्या, डकैती, छिनैती और दुष्कर्म जैसे कांड थोप दिए हैं।बसपा ने उप्र में रविवार से महारैली की शुरुआत की है, जिसका आगाज रविवार को आगरा में किया गया वहीं 28 अगस्त को पूर्वाचल के आजमगढ़ में दूसरी महारैली आयोजित है।बसपा की इस बार की नई सोशल इंजीनियरिंग दलित-मुस्लिम पर है, जिससे बसपा को पूरी उम्मीद है कि इस बार की यह सोशल इंजीनियरिंग पूर्व में दलित और ब्राह्मण सोशल इंजीनियरिंग की तरह ही सुपरहिट होगी।

रविवार को आयोजित आगरा की महारैली में उमड़ी भीड़ से उत्साहित मायावती ने जहां उप्र की सपा सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाई वहीं कांग्रेस और भाजपा को भी नहीं बख्शा। 

उन्होंने साफ तौर पर ऐलान किया कि इन दोनों दलों से जनता सावधान रहे। उन्होंने जनता को आगाह किया कि यदि बसपा की सरकार नहीं बनी तो उप्र और भी गर्त में चला जाएगा और जनता त्राहि-त्राहि करेगी।आगरा में बसपा की यह पहली महारैली दूसरे राजनैतिक दलों द्वारा उप्र में चलाए जा रहे अभियान को टक्कर देने के लिए थी। इस प्रदेश में एक तरफ जहां कांग्रेस का '27 साल उप्र बेहाल' चलाया जा रहा है तो वहीं भाजपा द्वारा चलाई जा रही तिरंगा यात्रा के अभियान के काट में आयोजित की जा रही है।शाहगंज आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान में बसपा की आयोजित महारैली में बसपा प्रमुख मायावती ने हर तरह से जनता को यह आश्वस्त करने की कोशिश की है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में थोड़ी भी चूक हुई तो दूसरी पार्टियां सत्ता पर काबिज हो जाएंगी और जनता को घोर तकलीफों से गुजरना पड़ेगा।