5 Dariya News

ब्राजील के फुटबाल में पहले ओलम्पिक स्वर्ण से अभीभूत हुए पेले

5 Dariya News

रियो डी जनेरियो 21-Aug-2016

दुनिया के महानतम फुटबाल खिलाड़ी ब्राजीलियाई धुरंधर पेले ने रियो ओलम्पिक में ब्राजीलियाई पुरुष फुटबाल टीम के स्वर्ण पदक जीतने पर खुशी जाहिर की है और इसे 'रियो ओलम्पिक का आदर्श समापन' करार दिया। गौरतलब है कि यह ब्राजील का ओलम्पिक खेलों में फुटबाल का पहला स्वर्ण पदक है।पेले की करिश्माई मौजूदगी और नेतृत्व में ब्राजील ने तीन विश्व कप खिताब जीते हैं और कुल मिलाकर ब्राजील पांच बार विश्व विजेता रह चुका है, लेकिन ब्राजीलियाई टीम अब तक ओलम्पिक में एक भी स्वर्ण नहीं जीत सकी थी।ब्राजील ने शनिवार को माराकाना स्टेडियम में विश्व विजेता जर्मनी को फाइनल में मात देकर यह स्वर्ण पदक हासिल किया।

ब्राजीलियाई टीम के कप्तान और स्टार स्ट्राइकर नेमार ने जहां मैच का पहला गोल दाग अपनी टीम को बढ़त दिलाई वहीं पेनाल्टी शूटआउट में भी उन्होंने विजयी गोल दागा।ब्राजील यह मैच पेनाल्टी शूटआउट में 5-4 से जीतने में सफल रहा।पेले ने शनिवार को ब्राजील की जीत के बाद ट्वीट किया, "माराकाना को लेकर मेरे जहन में कितनी ही यादें मौजूद हैं और आज एक और याद रखने वाला लम्हा मिल गया। रियो ओलम्पिक का यह आदर्श समापन है।"75 वर्षीय पेले ने लिखा, "ब्राजील ने मैदान से बाहर और अंदर हर जगह शानदार प्रदर्शन किया और स्वर्ण पदक हासिल किया।"ब्राजील के स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाते ही जैसे पूरा माराकाना स्टेडियम जश्न के माहौल में डूब गया।