5 Dariya News

अपने आलोचकों की बोलती बंद कर दी है मैंने : नेमार

5 Dariya News

रियो डी जनेरियो 21-Aug-2016

रियो ओलम्पिक में पुरुषों की फुटबाल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतने वाली ब्राजीलियाई टीम के करिश्माई स्ट्राइकर और कप्तान नेमार ने इस स्वर्ण पदक को अपने जीवन का 'सर्वश्रेष्ठ' वस्तु करार दिया और अपने आलोचकों पर भी करारा प्रहार किया। गौरतलब है कि ब्राजील की मेजबानी में ही दो वर्ष पहले हुए फीफा विश्व कप में मिली हार के बाद नेमार को काफी आलोचनाएं झेलनी पड़ी थीं।रियो ओलम्पिक में शनिवार को हुए फाइनल मैच में विश्व विजेता जर्मनी के खिलाफ मैच का पहला गोल दागा और पेनाल्टी शूटआउट में अपनी टीम को विजयी गोल दिलाया।

पेनाल्टी शूटआउट में एक समय दोनों टीमें 4-4 से बराबरी पर थीं, लेकिन पांचवां स्पॉट किक लेने आए जर्मनी के निल्स पीटर्सन का गोल ब्राजीलियाई गोलकीपर वेवर्टन ने बचा लिया। इसके बाद नेमार ने अपनी टीम के लिए विजयी गोल दागा और ब्राजील को ओलम्पिक का पहला स्वर्ण पदक दिला दिया।नेमार ने कहा कि पूरा स्टेडियम बल्लियों उछल रहा था और यह न भूलने वाला पल था।वेबसाइट गोल डॉट कॉम ने शनिवार को नेमार के हवाले से लिखा है, "मेरे जीवन की सर्वश्रेष्ठ घटना है यह। बिल्कुल यही है। अब मेरे आलोचकों की बोलती बंद हो जाएगी।"उन्होंने कहा, "मैं अपनी भावनाएं व्यक्त नहीं कर सकता। मैंने अपने सपने को साकार कर दिखाया और अपने ही देश में ऐसा करने का मुझे गर्व है।"