5 Dariya News

उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिह बादल द्धारा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा स्कीम के दुसरे चरण की बरनाला से शुरआत

पंजाब भर मे से 80 बसें विभिन्न धार्मिक स्थानो के लिए रवाना हुई,मुफत यात्रा अधीन हर मास चलेगी बसें

5 Dariya News

बरनाला 19-Aug-2016

पंजाब के उप मुख्यमंत्री  सुखबीर सिह बादल ने सफलता पूर्वक चल रही मु य मंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा स्कीम मे अन्य अधिक बढोतरी करते हुये आज बरनाला से श्री अमृतसर साहिब के लिए ५ बसों को हरी झंडी देकर रवाना किया। इसके साथ ही  पजाब के विभिन्न जिलो से ८० बसों को धार्मिक स्थलो के लिए रवाना किया गया। उप मुख्यमंत्री ने बताया कि हर मास ८० बसे सारे पंजाब मे से चलेगी जिस अधीन श्री हरमन्दिर सािहब,दुर्गयाना मन्दिर,विरासत-ए-खालसा,श्री सालासर बाला जी धाम एवं माता चिन्तपूर्णी की मुफत यात्रा करवाई जायेगी। उन्होने बताया कि इससे पूर्व रेल गाडी द्धारा श्री हजूर साहिब की मुफत यात्रा का बडी गिनती मे श्रद्धालुओ ने लाभ उठा रहे है। बादल ने कहा कि  अजमेर शरीफ एवं बारानसी मे धार्मिक स्थलों के भी बडी सं या मे श्रद्धालु लाभ उठा चुके है एवं अब दुसरे चरण के अधीन बसों द्धारा श्री हरिमन्दिर साहिब,दुर्गयाना मन्दिर,विरासत-ए-खालसा,श्री बालासर बाला जी धाम एवं माता चिन्तपूर्णी के दर्शन करवाये जा रहे है। स बादल  ने कहा कि तीर्थ दर्शन यात्रा स्कीम बारे सारे पंजाब मे बहुत अच्छे परिणाम मिल रहे है एवं लोगो की फीड बैक से पता चलता है कि  अकाली भाजपा गठजोड सरकार की इस स्कीम से लोग बहुत खुश है।इसके बाद उप मुख्यमंत्रीसुखबीर सिह बादल  ने बरनाला हल्के मे ११.८८ करोड रपये की लागत से आधी दर्जन से अधिक नये प्रौजेकटो की शुरआत की एंव विभिन्न संगत दर्शन सगागमो मे बरनाला शहर के सारे ३१ वार्डो को  विकास ग्रांटे बांटी।स बादल ने कोठे दुलाट,कोठे गुरसर,गँजा धनौला,कोठे सरावां,कोठे चुघा, कोठे मेहता,कोठे वढैच एंव कोठे सूच पती  एवं खडवाजिया एवं नई  लिंक सडकों का शिलान्यास रखा।

इसके अतिरिकत उप मुख्यमंत्री ने हडिआईया मे सीवरेज  एवं साफ पीने वाले पानी के प्रौजेकट की शुरआत की।पत्रकारों द्वारा ग्रांटें वितरण संबंधी पूछे एक प्रशन के उत्तर में स. सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि संगत दर्शन के दौरान सभी पंचायतें और वार्ड वासियों को बिना किसी भेदभाव और उनकी जरूरतों एवं मांग अनुसार ग्रांटे दी जाती हैं तथा ग्रांटे वितरण में पार्टीबाजी से उपर उठकर पंजाब के चौ-मुखी विकास को प्राथमिकता दी जाती है। आगामी पंजाब विधानसभा चुनावों में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को करारी हार देने का आह्वान करते हुये उन्होंने कहा कि अकाली-भाजपा गठजोड़ सरकार ने 9 वर्षो में रिकार्ड विकास करवाया है और प्रत्येक क्षेत्र की उन्नित के साथ-साथ भलाई स्कीमें जैसे कि शगुन स्कीम, पैंशन स्कीम, आटा-दाल स्कीम, स्कूली लड़कियों के लिए निशुल्क साईकिल, निशुल्क स्वास्थय बीमा योजना, किसानों को निशुल्क बिजली, एससी/बीसी परिवारों को 200 यूनिट निशुल्क बिजली, महिलाओं को सिलाई मशीनों का वितरण, स्किल सैंटरों की स्थापना, नवयुवकों को खेल किटें और जिमों का वितरण, 160 शहरों में सीवरेज़ और स्वच्छ पेयजल, गांवों में धर्मशालांए बनाने के अतिरिक्त सरपल्स बिजली तथा सड़कीय नेटवर्क में पंजाब को अग्रणीय राज्य बनाया है। उन्होंने अपील करते हुये कहा कि पंजाब के  विकास की गति को और तेज करने के लिए तीसरी बार भी अकाली भाजपा गठजोड़ को जिताया जाये।इस अवसर पर अन्य के अतिरिक्त वित्त मंत्री परमिंदर सिंह ढींडसा, उपचेयरमैन पंजाब राज्य योजना बोर्ड राजिंदर गुप्ता, पी आर टी सी के उपचेयरमैन विनरजीत गोल्डी, पेडा के उप चेयरमैन कुलवंत सिंह कीतू, डीआईजी बलकार सिंह, उपायुक्त भूपिंदर सिंह राय, एस एस पी गुरप्रीत सिंह तूर, विधायक संत बलबीर सिंह घुन्नस, रूपिंदर सिंह संधू चेयरमैन जिला योजना कमेटी, गुरप्रीत सिंह वनावाली के अतिरिक्त भारी संख्या में नेतागण उपस्थित थे।