5 Dariya News

बगैर सबूत पार्टी को बदनाम करने वालों पर होगा मानहानी का मुकदमा: आप

पवित्र सिंह और लखविंदर कौर पर दर्ज होगा मानहानी का फौजदारी और दीवानी मुकदमा :हिम्मत सिंह शेरगिल

5 Dariya News

चंडीगढ़ 18-Aug-2016

आम आदमी पार्टी (आप) ने टिकटों को लेकर लगाये जा रहे आरोपों को बिलकुल निराधार बताते हुये इसे आम आदमी पार्टी की छवि खराब करने वाली गहरी साजिश कहा है।वीरवार को चंडीगढ़ में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधन करते हुये पार्टी के लीगल सैल के प्रधान हिम्मत सिंह शेरगिल और प्रशासनिक एवं शिकायत निवारण कमेटी के मुखी जसबीर सिंह बीर (सेवानिवृत आईएएस) ने कहा कि जो लोग केवल और केवल टिकट की इच्छा लेकर आम आदमी पार्टी में आये थे और उनका पार्टी के सिद्धांतों और क्रांतिकारी अंदोलन के साथ कोई लेना-देना नहीं था, अब टिकट न मिलने कारण वह लोग अपनी असलियत दिखाने लगे हैं। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पंजाब मामलों के प्रभारी संजय सिंह और संगठनात्मक सचिव दुर्गेश पाठक जैसे ईमानदार और बेदाग नेताओं पर झूठे और निराधार आरोप लगाने वाले पवित्र सिंह और उनकी पत्नी लखविंदर कौर भी फिलौर से टिकट चाहते थे, जब टिकट नहीं मिली तो उन्होंने पार्टी को बदनाम करने के लिये बेबुनियाद आरोप लगाये हैं। बगैर किसी तथ्य और सबूत आरोप लगाने वाले पवित्र सिंह और लखविंदर कौर के खिलाफ मानहानी का फौजदारी और दीवानी मुकदमा दर्ज कराया जायेगा।

हिम्मत सिंह शेरगिल और जसबीर सिंह बीर ने कहा कि पार्टी को यदि किसी भी नेता पर सबूतों के आधार पर शिकायत मिलती है तो उस पर तुरंत कार्रवाई होती है भले ही वह कोई बड़ा नेता क्यों न हो। पार्टी के कनवीनर और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कुछेक मिसाले मिलती है जब आडियो टेप को सुनकर ही मंत्री स्तर के नेताओं पर कार्रवाई की गई। ‘आप’ नेताओं ने मीडिया को अपील की कि वह अपने स्तर पर संजय सिंह और दुर्गेश पाठक का बैकग्राउड जरूर जाने। संजय सिंह के दिल्ली में तिलकनगर घर में सोफा तक नहीं है। संजय सिंह वही शख्स हैं जिन्होंने गुजरात, नेपाल और कश्मीर समेत देश के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ व भूकंप पीडि़तों की महीनों तक सहायता की और अपना दामन बेदाग रखा।  जबकि दुर्गेश पाठक दिल्ली में आईएएस की तैयारी के लिये आये थे और बच्चों को ट्यूशन पढाक़र गुजारा चलाते थे और अन्ना अंदोलन में कूद पड़े।शेरगिल ने कहा कि आरोप उस समय लगे हैं जब टिकटों की घोषणा जारी है और टिकटों के लिये पार्टी पर पहले  आरोप लगा चुके हरदीप सिंह किंगरा और तथाकथित स्वराज अभियान वाले प्रो. मनजीत सिंह उस समय प्रेस क्लब में हाजिर थे। जिससे साफ होता है कि आरोप केवल पार्टी की छवि खराब करने के मनसूबे और गहरी राजनीतिक साजिश के तहत लगाये गये हैं।

इस अवसर पर जसबीर सिंह बीर ने कहा कि पवित्र सिंह और उसकी पत्नी लखविंदर कौर का एकमात्र निशाना टिकट हासिल करना था। उन्होंने कहा कि उनके पास पवित्र सिंह और उसकी पत्नी ने कोई शिकायत नहीं की जबकि फिलौर से टिकट के दो प्रतिद्वंद्वी दावेदारों के खिलाफ उनके सैल को शिकायते करवाई गई हैं, जिनकी तुरंत जांच कर ली गई थी।जसबीर सिंह बीर ने उन आरोपों को बेबुनियाद और झूठे बताया कि पार्टी उनके समेत आधा दर्जन नेताओं को टिकट न देकर हाशिये पर फेंक रही है। बीर ने कहा कि पार्टी ने चुनाव लडऩे और विधानसभा क्षेत्र का चायन करने के लिये फरवरी महीने में ही उनसे पूछ लिया था कि लेकिन उन्होंने संगठन में काम करने को प्राथमिकता थी और खुद चुनाव लडऩे से इंकार कर दिया था।बीर ने कहा कि पवित्र सिंह और उनकी पत्नी लखविंदर कौर के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिये कारण बताओ नोटिस जारी कर रही है।