5 Dariya News

ट्रेन्ड को फालो न करें, बल्कि खुद ट्रेन्डसेटर बने

ये कहना है रांझा विक्रम का जिनके फैन उनकी डेब्यू पंजाबी फिल्म ‘25 किल्ले’ में उनके स्टाइल की तारीफ कर रहे है

5 Dariya News

चंडीगढ़ 18-Aug-2016

एक्टर रांझा विक्रम जो की डेब्यू कर रहे है पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म ‘25 किल्ले’ के जरिए वो अपने वॉर्ड्रोब के कारण अपने फैनस में काफी मशहूर होते जा रहे है। उनकी वो लुक,एक बेहतरीन और टोनड कबड्डी खिलाड़ी की जो अपनी को-एक्टर सोनिया मान के साथ रोमैन्स कर रहे है, वो लुक और अंदाज लोगों के प्रति एक आकर्षण बन गया है।रांझा अपनी मेहनत के जरिए हर तरफ से सबको जीत रहे है। उनकी ये मेहनत उनको पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में एक अच्छा एक्टर बनाने तक सीमित नहीं है बल्कि उन्होनें अपनी लुक्स, बॉडी और वॉर्ड्रोब पर भी बेहद ध्यान दिया है। उन्होनें बताया की, “मैं मानता हूं के फैशन बदल गया है, सिनेरियो की डिमैन्ड है की ट्रेन्ड को फालो न करो बल्कि खुद ट्रेन्डसेटर बनो। मैंने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में अपने पहले लुक को रिवील करने के लिए बेहद मेहनत की और संतुष्टि तब मिली जब मुझे मेरे फैनस और चहेतों से तारीफ सुनने को मिली । फिल्म में रांझा को एक साथ देने वाला भाई, एक सच्चा खिलाड़ी और रोमैन्टीक लवर जैसे कई रोल में फीचर किया गया है और उन्होनें इसका पूरा ध्यान रखा है की उनका स्टाइल और पहनावा उनके रोल के साथ बिलकुल मिलता हो। वो इसको एक और जरूरी पहलु मानते है जिससे एक फ्रेश लुक दिया जा सकता है और इंडस्ट्री में एक अनुभव भी।

फिल्म ‘25 किल्ले’ का ट्रैक ‘दूर हो जावाँगा’ जिसे राहत फतेह अली खान ने गाया है उसे हालही में रिलीज़ किया गया है और दोनों एक्टर को इस गाने में अलग और बेहतरीन अंदाज में दिखाया गया है। रांझा ने ये सुनिश्चित किया की उनकी लुक अलग हो और गाने की थीम से पूरी तरह मिलती हो। आम चीजों को फालो न करते हुए उन्होनें अपने पहनावे को सूफी के साथ माडर्न रखा जिसे फ्लेर लुक दी गई है। पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में ये यकीनन एक अलग स्टाइल है जो की रांझा विक्रम के लुक से आई है।पंजाबी फिल्म ‘25 किल्ले’ को प्रो़ड्यूस किया है अमनप्रीत सिंह सोढी, विक्रम सिंह और शिरीन मोरानी सिंह ने। फिल्म की स्टोरी और डायरेक्शन है सिमरनजीत सिंह हुंडल की, फिल्म का स्क्रीन्प्लै और डाइअलॉग दिए है सुरमीत मावी ने और फिल्म का संगीत कंपोज किया है जयदेव कुमार ने। फिल्म सिनेमा घरों में 25 अगस्त को रिलीज होगी।का संगीत कंपोज किया है जयदेव कुमार ने। फिल्म सिनेमा घरों में २५ अगस्त को रिलीज होगी।