5 Dariya News

आशमां इंटरनेशनल स्कूल में अलग ढ़ंग से मनाया गया रक्षाबंधन

समाज को ग्रीन राखी का संदेश, विद्यार्थियों ने पौधों को बांधी राखी

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 17-Aug-2016

आशमां इंटरनेशनल स्कूल में भाई बहन के सच्च प्यार का प्रतीक राखी का पर्व अलग ढंग मनाया गया। स्कूल के विद्यार्थियों ने लोगों को कुदरत की सेवा करने व अपने आस पास को हरा भरा रखने के लिए प्रेरित करते हुए पौधों को राखियां बांधी। इसके साथ ही जुनियर कक्षा के बच्चों में राखी बनाने व खूबसूरत थाली सजाने के मुकाबले करवाए गए। जिस दौरान विद्यार्थियों को स्कू स्टाफ द्वारा धागे, रिबन, स्टिकर आदि भी वितरित किए गए जिनसे छोटे छाोटे बच्चों ने अपने अध्यापकों की मदद से विभिन्न रंगों की राखियां बनाईं।इस अवसर पर आशमां इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर जेएस केसर ने भाई बहन के पवित्र रिश्ते राक्षाबंधन के पर्व की सभी को बधाई देते हुए कहा कि आशमां इंटरनेशनल स्कूल का सदैव यही प्रयास रहा है कि विद्यार्थियों को आधुनिकता के साथ साथ पुरानी परंपराओं से जोड़ कर रखा जाए। प्रिंसीपल अमरप्रीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि छोटे छोटे बच्चों ने स्कूल में अपने हाथों से राखियां बनाकर अपने परिवारों को बांटी हैं और इस पवित्र पर्व के मतलब को प्रत्यक्ष रूप से समझा है। इस दौरान स्कूल के अध्यापकों द्वारा विद्यार्थियों को रक्षाबंधन के पर्व बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।