5 Dariya News

रियल मेड्रिड दल में बदलाव की उम्मीद नहीं : जिनेदिन जिदान

5 Dariya News

मेड्रिड (स्पेन) 17-Aug-2016

स्पेनिश फुटबाल क्लब रियल मेड्रिड के कोच जिनेदिन जिदान का कहना है कि उन्हें अपने दल में 'ट्रांसफर विंडो' के दौरान किसी भी प्रकार के बदलाव की कोई उम्मीद नहीं है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सैंटियागो बर्नब्यू ट्रॉफी खेल के बाद बात करते हुए जिदान ने बुधवार को अपने क्लब में स्थानांतरण के बारे में बात की। टूर्नामेंट में बुधवार को हुए मुकाबले में मेड्रिड ने स्टेड रेइमिस को 5-3 से मात दी। मेड्रिड क्लब ने अब तक अपने दल में जुवेंतस से अल्वारो मोराटा को शमिल किया है और साथ ही इस बात की पुष्टि भी की है कि मार्कोस असेंसियो टीमें बने रहेंगे। 

क्लब में अगर इसके अलावा किसी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया, तो पिछले 15 साल में स्थानांतरण में खर्च की गई मेड्रिड की यह सबसे कम रकम होगी। जिदान ने कहा, "कभी-कभी इस तरह भी स्थानांतरण होता है और यह जरूरी होता है। मैं अपने दल और इसमें शामिल खिलाड़ियों से काफी खुश हूं।"कोच ने कहा कि उन्होंने इसी दल के साथ चैम्पियंस लीग जीती थी और वह अब खिलाड़ियों को और भी मेहनत करने के लिए कहेंगे, क्योंकि आप केवल क्लब के नाम पर कुछ नहीं जीत सकते।