5 Dariya News

शैमराक स्कूल में अमरीका के डैलीगेशन ने मनाया अज़ादी दिवस मनाया

विद्यार्थियों ने पेश किये रंगा रंग प्रोगराम

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 15-Aug-2016

शैमराक सीनियर सकैंडरी स्कूल, सैक्टर 6੯ में  अज़ादी दिवस का दिन देश भगती का संदेश देते हुए वातावरण की संभाल के नाम हो गया । इस मौके पर अमरीका से आए डैलीगेशन ने शैमराक स्कूल के विद्यार्थियों के साथ स्वतंत्रता दिवस  मनाया । इस मौके पर उन्होंने भी अमरीका और मिस्र की आज़ादी के संघर्ष के इतिहास को सब के साथ सांझा किया। सब से पहले प्रात:काल स्कूल में तिरंगा लहराने की रस्म हैड गर्ल रूपल की तरफ से ं की गई। उसके बाद विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए । इस अवसर पर प्राइमरी विंग द्वारा अज़ादी के परवानों की वेशभुषा पहन कर फ्रैं सी ड्रैस मुकाबले करवाए गए । इसके उपरांत विद्यार्थियों द्वारा देश भगती के गीत पेश किए गए । 

 इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन ए यह बाजवा ने विद्यार्थियों को संबोधन करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को सबोंधित करते हुए कहा कि  जिस अज़ाद देश में एक अज़ाद शहरी की जिंदगी जी रहे है उस अज़ादी के लिए युग के लाखों लोगो ने अपनी जाने देकर प्राप्त की है और बेशक आज विरसे में इस मिली अज़ादी की महत्ता हम नही समझ सकते पर हम सब को उन देशभगतो की शिक्षाओं को अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाना चाहिए । उन्होने कहा कि आज विश्व कुदरती श्रोतो के अंधाधुन उपयोग करके तबाही के निकट पहँुच गया है इस लिए हम सब को कम से कम एक पौधा लगाकर उसके संभाल रखनी चाहिए । समारोह का समापन राष्ट्रीय गीत के किया गया ।