5 Dariya News

483 श्रद्धालुओं मे से 108 महिला रक्तदाताओं ने दिया महादान में योगदान

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 14-Aug-2016

सतगुरु माता सविंदर हरदेव जी महाराज के आर्शीवाद से सन्त  निरंकारी चौरिटेबल  फाउंडेशन  के द्वारा  स्थानीय  सन्त निरंकारी सत्संग  भवन फेज-6 मोहाली में 18  वां रक्तदान शिविर लगाया गया। इस रक्तदान शिविर का उदघाटन  डा. राज बहादुर,उप- कुलपति , बाबा फरीद यूनिवर्सिटी आफ हैल्थ साईंसस फरीदकोट ने अपने कर कमलों द्वारा किया ।  इस शिविर में कुल 483 श्रद्धालुओं  जिनमें 108 महिलाएं भी शामिल थी ,ने रक्तदान कर मानवता के इस महादान  में अपना योगदान दिया ।इस  अवसर पर डा. राज बहादुर ने निःस्वार्थ भाव से रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को कहा कि मानवता को बचाने के लिए इससे बड़ा कोई दान नहीं है। उन्होंने कहा  िक इस दान के द्वारा हजारों लोगों को नवजीवन प्रदान करने में मिशन द्वारा योगदान दिया जा रहा है, वह अति सराहनीय है। निरंकारी मिशन सदैव अपने भक्तों को मानवता के लिए जीवन जीने के लिए प्रेरित करता है।बहन जोगिंदर कौर, प्रभारी ब्रांच प्रशासन ने मिशन के सिद्वांतों को रक्तदान जैसे प्रयासों से सफल बनाने के लिए रक्तदाताओं की सराहना की। 

इस अवसर पर संयोजक व चंडीगढ़ जोन के जोनल इंचार्ज डॉ बी0 एस 0 चीमा ने रक्तदान शिविर में पहुंचे मुख्यातिथि डॉ राज बहादुर , रक्तदाताओं व आस पास के क्षेत्र से  आये श्रद्धालुऔ का धन्यवाद किया । इस अवसर पर  उन्होंने कहा कि निरंकारी श्रद्वालु पूरे उत्साह के साथ सदैव मानवता की सेवा के लिए तैयार रहते है, जिससे कि दूसरों के जीवन को सुखमयी बनाया जा सके। इससे सभी में मानव गुणों का विकास होता है ओर एक दूसरे के सुख दुख में सहायक होने का भाव भी उत्पन्न होता है। उन्होंने कहा कि हालांकि मानव शरीर के अन्य अंग आसानी से उपलब्ध हैं, लेकिन मानव रक्त का कोई भी विकल्प उपलब्ध नहीं है। प्रभु प्रमात्मा की मानव को दी हुई यह अनमोल देन है ओर इसे दान करना निःसंदेह महादान है।डॉ चीमा ने इस अवसर पर पीजीआई चंडीगढ़ के ब्लड ट्रांसफयूजन विभाग  से डॉ विनय, सीनियर रेसीडेंट के नेतृत्व में आई 17 सदसीय टीम व सिविल अस्पताल, मोहाली से डॉ अमन, ब्लड ट्रांसफयूजन अधिकारी के नेतृत्व में आई 12 सदसीय टीम का रक्त एकत्रित करने के लिए धन्यवाद किया।डॉ के ए गर्ग,संचालक ने बाबा फरीद यूनिवर्स्टी से आए उप- कुलपति डॉ राज बहादुर, क्षेत्रीय संचालक श्री आत्म प्रकाश, रक्तदाताओं व डॉक्टरों व उनकी टीम जिनके सहयोग से शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ का शुक्रिया किया।