5 Dariya News

रियो ओलम्पिक (टेनिस) : राफेल नडाल को हराकर फाइनल में पहुंचे जुआन मार्टिन डेल पोट्रो

5 Dariya News

रियो डी जनेरियो 14-Aug-2016

ब्राजील में जारी ओलम्पिक खेलों में अर्जेटीना के जुआन मार्टिन डेल पोट्रो ने बड़ा उलटफेर करते हुए स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल को हराकर टेनिस की पुरुष एकल वर्ग स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश किया। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, डेल पोट्रो ने शनिवार को नडाल को एक घंटे से अधिक समय तक चले सेमीफाइनल मुकाबले में 5-7, 6-4, 7-6 (7-5) से मात दी। अर्जेटीना के 27 वर्षीय डेल पोट्रो को पिछले कुछ समय में काफी चोटों का सामना करना पड़ा है। वर्तमान में वह विश्व रैकिंग में 141वें स्थान पर हैं। फाइनल में डेल पोट्रो का सामना ब्रिटेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे से होगा।डेल पोट्रो ने अपने पहले मुकाबले की शुरुआत ही काफी शानदारी तरीके से की थी, जब उन्होंने विश्व के शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी नोवाक जोकोविक को मात दी थी।