5 Dariya News

दो वर्षों तक पंजाब की प्रत्येक मुख्य सड़क की रेलवे क्रांसिंग पर बनेगा ओवरब्रिज-सुखबीर सिंह बादल

70.73 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले ओवरब्रिजों का बठिंडा डबवाली रोड पर रखा नींव पत्थर

5 Dariya News

बठिंडा (पंजाब) 13-Aug-2016

पंजाब के उपमुख्यमंत्री स.सुखबीर सिंह बादल ने आज यहां बठिंडा डबवाली रोड पर 70.73 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले रेलवे ओवरब्रिज का नींव पत्थर रखने उपरांत कहा कि पंजाब सरकार ने गत् नौ वर्षों दौरान राज्य भीतर डेढ़ सौ से अधिक रेलवे पुलों का निर्माण करवाया है और आगामी दो वषों तक राज्य की मुख्य सड़कों पर पड़ते रेलवे फाटकों पर पुल बना दिए जाएंगे।लोक निर्माण मंत्री स.जनमेजा सिंह सेखों, मुख्य संसदीय सचिव श्री सरूप चंद सिंगला, पूर्व लोक सभा सदस्य बीबी परमजीत कौर गुलशन, मेयर श्री बलवंत राए नाथ, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन दयाल दास सोढी समेत ओवरब्रिज का नींव पत्थर रखने उपरांत पत्रकारों के प्रश्रों का जवाब देते उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब लगातार विकास की नई पुलांग डाल रहा है और राज्य विभिन्न क्षेत्रों में देश के अग्रणीय राज्यों में आगे निकल चुका है।स.बादल ने एक प्रश्र के उत्तर में कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में पंजाब के संदर्भ में कुछ आवश्यक संशोधन किए जाने पर केन्द्र को सुझाव लिखे जा चुके हैं और इस संबंधी शीघ्र ही केन्द्र से तालमेल किया जाएगा।

एक अन्य प्रश्र में स.बादल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के गर्म ख्यालीयों से संबंध हैं और यह लोक आप की  आर्थिक सहायता भाईचार सांझ और इत्$फाक का माहौल उत्पन्न किया है जिसे किसी भी कीमत पर भंग नहीं  होने दिया जाएग। उन्होंने कहा कि देश विरोधी ताकतें पंजाब का माहौल बिगाडऩे की क्रूर साजि़शें रच रही है जोकि कभी सफल नहीं होंगी।एम्ज़ संबंधी पूछे जाने पर स.बादल ने कहा कि पूरे पंजाब केलिए ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्यों के लिए भी एम्ज़ की स्थाप्ती वरदान साबित होगी और लोगों को देश की  उच्च शिखर की सेहत सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि एम्ज़ के नींव पत्थर रखने संबंधी शीघ्र ही फैसला लिया जाएगा ताकि इस प्रोजेक्ट पर शीघीतिशीघ्र कार्य आरंभ हो सके।स.बादल ने कहा कि गठजोड़ सरकार विकास की राजनीति में विश्वास रखती है जबकि विरोधी पार्टियां  केवल व केवल गुमराहपूर्ण प्रचार के एक नुकाती कार्यक्रम तहत ही कार्य करती हैं।इस अवसर पर अन्य के अतिरिक्त चेयरमैन तेजिन्द्र सिंह मिडूखेड़ा, उपायुक्त्त डा.बसंत गर्ग, जिला पुलिस मुखी स्वप्र शर्मा, डा.ओम प्रकाश शर्मा आदि उपस्थित थे।