5 Dariya News

गोवा की परियोजनाओं में वांग ने दिलचस्पी ली : लक्ष्मीकांत पारसेकर

5 Dariya News

पणजी 12-Aug-2016

गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने शुक्रवार को कहा कि चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने गोवा में स्थापित होने वाले इलेक्ट्रॉनिक सिटी और आईटी पार्क परियोजनाओं में अपनी रुचि दिखाई। पारसेकर ने इन परियोजनाओं में चीनी निवेश की संभावना के भी संकेत दिए। सुबह के नाश्ते पर वांग की मेजबानी के बाद पारसेकर ने संवाददाताओं से कहा कि इस साल अक्टूबर में होने वाले ब्रिक्स सम्मेलन के आयोजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गोवा को चुनना सम्मान की बात है।पारसेकर ने कहा, "उन्होंने गोवा के इलेक्ट्रॉनिक सिटी और आईटी पार्क में दिलचस्पी दिखाई और कहा कि वे ब्रिक्स सम्मेलन के बाद यहां निवेश करने के इच्छुक होंगे और हमने इसका स्वागत किया। खास तौर पर इलेक्ट्रॉनिक सिटी के लिए निवेश की गुंजाइश है, क्योंकि हम आरंभिक चरण में हैं।"तुएम गांव में इलेक्ट्रॉनिक सिटी और चिम्बेल गांव में आईटी पार्क, गोवा में भाजपा नीत गठबंधन सरकार की दो लाडली परियोजनाएं हैं। ब्रिक्स सम्मेलन के लिए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए वांग गोवा में थे। इस सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग शिरकत करेंगे।नई दिल्ली में शनिवार को वांग की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मुलाकात होने की संभावना है।