5 Dariya News

विजिलैंस ब्यूरो पंजाब द्वारा सहायक जूनियर इंजीनियर रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू

5 Dariya News

चंडीगढ़ 11-Aug-2016

विजिलैंस ब्यूरो,पंजाब की एक टीम द्वारा आज एक सहायक जूनियर इंजीनियर (एजेई) को दस हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया हेै।

विजिलैंस ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुये बताया कि जरनैल सिंह शिकायतकर्ता ने टयूबवैल की मोटर के लिए बिजली के कुनेैक्षन के लिए करीब 4/5 वर्ष पहले अप्लाई किया था और  यह कुनैक्षन निकलने पर उस के द्वारा बनती सरकारी फीस दिनंाक 30 मई,2016 को जमा करवा दी थी। उन्होने बताया कि यह मोटर कुनैक्षन लगाने के लिए शिकायतकर्ता जगतार सिंह, एजेई, पीएसपीसीएल, सब डिवीजन, मलसीयां, थाना नक ोदर, जिला जांलधर को मिला जिसने कहा कि इस के बदले बीस हजार रूपये रिश्वत देने पड़े और जगतार सिंह एजेई के साथ 17000 रूपये लेकर कुनैक्षन लगाने की सहमति हो गई। प्रवक्ता अनुसार जगतार सिंह ने शिकायतकर्ता को कहा कि तू आज ही मुझे 7000 रूपये मौके पर दे और बाकी दस हजार रूपये बाद में देने की सहमति हो गई।  प्रवक्ता अनुसार विजिलैंस ब्यूरो ने टीम द्वारा जगतार सिंह एजेई को जरनैल सिंह शिकायतकर्ता से दस हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफतार किया गया।