5 Dariya News

सेरेना विलियम्स को हार के बावजूद रियो ओलम्पिक में खेल पाने का संतोष

5 Dariya News

रियो डी जनेरियो 10-Aug-2016

विश्व की शीर्ष वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना के हाथों बड़े उलटफेर शिकार होना पड़ा। एलिना के हाथों टेनिस की महिला एकल वर्ग स्पर्धा में 6-4, 6-3 से हार झेलने के बाद अमेरिका की दिग्गज खिलाड़ी को रियो ओलम्पिक से बाहर होना पड़ा। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, सेरेना ने मुकाबले के बाद मंगलवार को कहा, "यह एक बेहतरीन अवसर था। हालांकि, जो मैं चाहती थी, वह हो नहीं पाया, पर मुझे संतोष है कि मैं रियो ओलम्पिक में खेल पाने में सक्षम रही।"अमेरिका की 35 वर्षीया टेनिस खिलाड़ी ने कहा, "रियो ओलम्पिक में खेलना शानदार था, पर यह अब खत्म हो चुका है।"अपने मुकाबले के बारे में विश्व की शीर्ष वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी ने कहा, "निश्चित तौर पर मैं काफी निराश हूं। बेहतर खिलाड़ी की आज जीत हुई है, लेकिन मैं अगले समय के लिए इंतजार नहीं कर सकती। निश्चित रूप से वह अच्छा मैच होगा और मुझे उसका इंतजार है।"