5 Dariya News

राज्य के किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधाओं के लिए 73.45 करोड़ रूपए का नया प्रोजेक्ट तैयार:शरनजीत सिंह ढिल्लों

प्रोजेक्ट तहत कुल 610 किलोमीटर ज़मीनदोज खाले बनाए जाएंगे

5 Dariya News

चंडीगढ़ 10-Aug-2016

पंजाब सरकार द्वारा राज्य के किसानों को ओर बेहतर सिंचाई सुविधाएं मुहैया करवाने के उद्धेश्य से एक नया प्रोजेक्ट तैयार किया गया है जिस तहत कंडी कैनाल स्टेज-1 पर गड्डों से कुल 610 किलोमीटर लंबाई के पाईप लाइनों द्वारा ज़मीनदोज खाले बनाए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट तहत 19867 हैक्टेयर बारानी रक्बे को सिंचाई अधीन लाया जाएगा।पंजाब के सिंचाई मंत्री स.शरनजीत सिंह ढिल्लों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा तैयार किए 73.45 करोड़ की लागत वाले इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से होशियारपुर व निकटतम क्षेत्रों के किसानों को ओर बेहतर सिंचाई सुविधाएं उपलब्ध होंगी। ढिल्लों ने आगे बताया कि राज्य सरकार द्वारा पिछले नौ वर्षों दौरान किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधाएं देने के लिए 13740 किलोमीटर लंबाई में 1428.06 करोड़ रूपए की लागत से कच्चे खालों को पक्का किया जा चुका है जिससे 700440 हैक्टेयर क्षेत्र को बेहतर सिंचाई सुविधाओं अधीन लाया गया है। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार इन खालों को पक्का करके बहुमूल्य पानी को रिसने की प्रक्रिया द्वारा व्यर्थ जाने से बचाया है। उन्होंने बताया कि सरकार ने पानी के सही वितरण प्रणाली द्वारा टेलों तक सही सिंचाई सुविधाएं प्रदान की हैं, जिससे राज्य के कृषि उत्पादन में जिक्रयोग बढ़ोतरी हुई है।

सिंचाई मंत्री ने बताया कि 914 करोड़ रूपए की लागत वाले 5 विभिन्न प्रोजेक्टों जैसे कि सरहिंद फीडर पार्ट-2, बठिंडा ब्रांच पार्ट-2, यू बी डी सी, कोटला ब्रांच पार्ट-2 और घग्गर ब्रांच पार्ट-1 पर खाले पक्के करने का कार्य पहले ही जोरों से चल रहा है। उन्होंने बताया कि अबोहर ब्रांच, भाखड़ा मेन ब्रांच, सरहिंदर फीडर और बठिंडा ब्रांच जिला श्री मुक्तसर साहिब कमांड के टूट चुके खालो का पुनर्निर्माण /निर्माण का कार्य भी निर्माणाधीन है।स.ढिल्लों ने आगे बताया कि इसके अतिरिक्त कोटला ब्रांच पार्ट-1 और ईस्टर्न कैनाल पार्ट-1 के प्रोजेक्ट जोकि 2007-08 दौरान पूरे कर दिए गए थे जिन पर 85.51 करोड़ रूपए की लागत से 822 किलोमीटर लंबाई के खाले पक्के  किए गए  थे और 26141 हैक्टेयर क्षेत्र को बढिय़ा सिंचाई सुविधाओं अधीन लाया गया था।