5 Dariya News

वेस्ट गु्रप के विद्यार्थियों ने पीटीयू की मैरिट में मारी बाजी

इंजीनियरिंग विभाग के विद्यार्थी आए मैरिट में

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 10-Aug-2016

क्वेस्ट गु्रप के विद्यार्थियों ने पीटीयू की परीक्षाओं में मैरिट में पुजिशनें हासिल करते हुए अपना व अभिभावकों का नाम रौशन किया है। क्वेस्ट गु्रप के बीटैक इलैक्ट्रोनिक की अमनजोत कौर 90 प्रतिशत, उज्जवल मकैनिकल इंजीनियरिंग 87.06 प्रतिशत, बिपाना कंप्यूटर साईंस 91.76 प्रतिशत, नवराज खत्री मकैनिकल इंजीनियरिंग 85.76 प्रतिशत, नीता इलैक्ट्रोनिक क युनिकेशन 87.73 प्रतिशत, नंबर लेकर मैरिट में आए हैं। इस के इलावा कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में जसलीन कौर 87.73त्न, इलैक्कट्रानिक और संचार में नीता 86.13त्न, श्याम कुमार 85.38त्न सिवल इंजीनियरिंग 5और 6समेस्टर, अमनजोत कौर 90त्न इलैक्कट्रानिक संचार पाँच और छह समेस्टर, बिपना 91.76त्न कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग, उज्जवल कश्मीर 87.06त्न मकैनिकल इंजीनियरिंग, जसलीन कौर 88त्न कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग समेत कुल 22 विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी स्तर पर मेरिट हासिल की है।

काबिलेजिक्र है कि पंजाब टैक्निकल युनिवर्सिटी द्वारा पंजाब भर के 400 से भी अधिक कालेजों के हर समेस्टर के सिर्फ पहली 10 पुजिशनें हासिल करने वाले विद्यार्थियों को मैरिट में लिया जाता है, जो कि काफी मुश्किल मुकाबला साबित होता है।इस अवसर पर क्वेस्ट गु्रप के चेयरमैन डीएस सेखों ने मैरिट हासिल करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि अगर वे जीवन में एक कामयाब इंसान बनना चाहते हैं, तो इसलिए विद्यार्थी जीवन से ही उन्हें तैयारी करनी आवश्यक हो जाती है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि क्वेस्ट गु्रप में विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय शिक्षा के साथ साथ उनकी संपूर्ण शखशियत को निखारने पर खास ध्यान दिया जाता है, ताकि वे आगे जाकर एक कामयाब इंसान बन सकें।