5 Dariya News

डीपीआई ने 48 एसएलएज़ को नियुक्ति पत्र एवं स्टेशन अलॉटमैंट पत्र सौंपे

डॉ. चीमा के गतिशील नेतृत्व में शिक्षा विभाग ने रिकार्ड भर्ती एवं पदोन्नितयां की-बलबीर सिंह ढोल

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 08-Aug-2016

शिक्षा विभाग द्वारा बड़े स्तर पर की जा रही भर्ती प्रक्रिया तहत आज डीपीआई सकैं डरी शिक्षा श्री बलबीर सिंह ढोल ने 48 सीनियर लैब अडैंटडैटज (एसएलएज़) को नियुक्ति पत्र एवं स्टेशन अलॉटमैंट पत्र सौंपे । अधीनस्थ सेवांए चयन बोर्ड द्वारा चुने गये 48 एसएलएज को खाली स्टेशनों की सूची दिखाकर उनकी पसंद अनुसार स्टेशन अलॉट किये गये। मोहाली स्थित डीपीआई कार्यालय में संक्षेप परंतु प्रभावशाली समागम के दौरान नियुक्ति पत्र सौंपने के अवसर पर संबोधित करते हुये श्री ढोल ने कहा कि शिक्षा मंत्री डॉ. दलजीत सिंह चीमा के गतिशील नेतृत्व तथा प्रधान सचिव श्री जी विजरालिंगम के दिशा निर्देशों तहत शिक्षा विभाग ने गत् समय में रिकार्ड भर्ती तथा पदोन्नित की है। उन्होंने कहा कि जहां गत् समय में लैक्चरारों, अध्यापकों, आर्ट एंड क्राफ्ट अध्यापकों, लिपिकों को भर्ती कर नियुक्ति पत्र सौंपे गये वहीं लैक्चरारों, मुख्य अध्यापकों एवं प्रिंसीपलों के बड़े स्तर पर पदोन्नितयां की गई। उन्होंने कहा कि भविष्य में अध्यापकों, ईटीटी अध्यापकों, डीपीईज, पीटीआईज़ की भी भर्ती की जा रही है और हैड टीचरों की पदोन्नित हो रही है। डीपीआई श्री ढोल ने कहा कि विभाग द्वारा इस समय समस्त विषयों के अध्यापकों की रिक्तियां भरने के लिए भर्ती की जा रही है और वह आशा करते हैं कि अध्यापकों की भर्ती से किसी भी सरकारी स्कूल में कोई रिक्ति खाली नही रहेगी। इस अवसर पर निदेशक प्रशासन श्रीमती गुरप्रीत कौर धालीवाल भी उपस्थित थे।