5 Dariya News

जगमीत सिंह बराड़ ने आर.एस.एस. नेता गगनेजा पर हुए हमले की जोरदार निंदा की

5 Dariya News

जालंधर 08-Aug-2016

जगमीत सिंह बराड़ ने वरिष्ठ आर.एस.एस नेता ब्रिगेडियर जगदीश गगनेजा पर शनिवार को जालंधर में हुए हमले की जोरदार निंदा की है।उन्होंने इस हमले को चुनावों के निकट पंजाब का अस्थिर करने हेतु सांप्रदायिक ताकतों की कायरतापूर्ण हरकत बताया है और यह हमला उसी पैटर्न पर हुआ है, जैसे संत ढंडरियांवाले जैसे धर्म प्रचारकों पर हमले हुए थे और श्री गुरू ग्रंथ साहिब महाराज की बेअदबी की घटनाएं हुई थीं।उन्होंने कहा कि बतौर गृह मंत्री सुखबीर पूरी तरह से नाकाम साबित हुए हैं और पंजाब के लोग इस निकम्मी व नालायक सरकार से तंग आ चुके हैं।उन्होंने केन्द्र सरकार से पंजाब में बिगड़ रही कानून व व्यवस्था की हालत में दखल देने को कहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब की गलियां अपराधियों, नशा तस्करों व ठगों से भरी हुई हैं, जिनको अकालियों की शह प्राप्त है। यहां तक कि पुलिस के कुछ सदस्य सुखबीर की प्राइवेट गुंडा फौज के रूप में काम करते हैं।उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सुखबीर व कैबिनेट में उनके अपराधियों के गैंग ने खूंखार अपराधियों को जमानतें दे दी हैं, जो अब चुनावों के निकट इन अपराधियों को वोटरों व विपक्ष को धमकाने हेतु इस्तेमाल करेंगे। बराड़ ने कहा कि वह चुनाव आयोग को लिखेंगे और इस मामले में तुरंत कार्रवई करने को कहेंगे।उन्होंने आखिर में कहा कि वह जहां गगनेजा की सेहतयाबी व लंबी जिंदगी के लिए प्रार्थना करते हैं, वहीं पर वह पंजाब के लोगों से इस सांप्रदायिक साजिश को नाकाम करने व सांप्रदायिक शांति बनाए रखने की अपील करते हैं। जो शांति हमने धर्म के नाम पर दशकों के खून खराबे के बाद हासिल की है।