5 Dariya News

आम आदमी पार्टी की तरफ से सरकार के गठन के बाद तीन महीनें के अंदर हाथ से मैल ढुलाई को खत्म करने का वायदा

आम आदमी पार्टी की तरफ से दलितों के साथ बातचीत दौरान सस्ते मकानों की कमी, अनसूचित जाति के सर्टीफिकेट जारी करने में देरी और कल्याण योजनाएं गैर -वाजिब ढंग से लागू करने जैसे प्रमुख मुद्दे आए सामने

5 Dariya News

फतेहगढ़ साहिब (बस्सी पठाना) 07-Aug-2016

आम आदमी पार्टी (आप) की तरफ से यहां दलितों के साथ बातचीत दौरान सस्ते मकान की बड़ी कमी, अनुसूचित जाति के सर्टीफिकेट जारी किए जाने में असुविधा और कल्याण योजना को गैर-वाजिब ढंग के साथ लागू करने जैसे प्रमुख मुद्दे उभरे। यह बातचीत दलितों के लिए विशेष चुनाव मैनीफैस्टो को अंतिम रूप देने के लिए की जा रही है।पंजाब बोलदा (पंजाब डायलॉग) के प्रमुख कंवर संधू ने आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता चंद्र सुता डोगरा, आम आदमी पार्टी के अनुसूचित विंग के प्रधान देव मान, संतोख सिंह सालाना (बस्सी पठाना से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार) और गुरप्रीत सिंह लापरा (पायल से उम्मीदवार) के साथ मिल कर यहां के सेंचुरी पेलैस में दलितों के साथ बातचीत शुरू की गई।इक्कट्ठ को संबोधन करते कंवर संधू ने कहा कि आम आदमी पार्टी देश की एक ही एक ऐसी राजनैतिक पार्टी है, जो सभी सम्बन्धित वर्गों के साथ बातचीत कर रही है, जिससे उनके साथ सम्बन्धित सभी मुद्दों की पहचान कर उनको चुनाव मैनीफैस्टो में शामिल किया जा सके और सूबे में स्थापित होने वाली सरकार का एजेंडा तय किया जा सके।चंद्र सुता डोगरा ने पंजाब के बिजली दृश्य संबंधी एक पेशकारी दिखाई और बताया कि कैसे पंजाब को एक फालतू बिजली वाला राज्य बनाने के नाम तले सूबे के लोगों को अकालियों की तरफ से ठगा जा रहा है।

कंवर संधू ने कहा कि इस से पहले यह बातचीत समाज के अलग-अलग वर्गों के साथ की गई थी और आम आदमी पार्टी की सरकार का एजेंडा तय करने से पहले अब यह बातचीत का दूसरा दौर है। उन्होंने ऐलान किया कि आम आदमी पार्टी की सरकार कायम होने के तीन महीने के अंदर पंजाब में हाथों से मैला ढुलाई पर पाबंदी लगा दी जाएगी।कंवर संधू ने कहा, मुद्दों की पहचान करने के लिए दलितों के साथ बातचीत करनी बहुत अहम है क्योंकि ज्यादातर राजनैतिक पार्टियां दबे-कुचले वर्ग को केवल वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल करने के इलावा उनकी भलाई के लिए कुछ नहीं करती। कंवर संधू ने कहा कि आजादी के 70 वर्ष बाद राजनैतिक नेताओं की तरफ से दलितों को अभी भी दबाया जा रहा है।इस बातचीत में भाग लेने पहुंचे परमजीत सिंह सेखा ने सरकारी स्कूलों में शिक्षा और ढांचे के गिरते स्तर की शिकायत की ; जहां बुनियादी ढांचों की तो बात ही छोड़ो, उन स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने के लिए अध्यापक तक नियुक्त नहीं किए जाते। इन स्कूलों में ज़्यादातर दलित परिवारों के बच्चे ही पढ़ते हैं।

कंवर संधू ने भरोसा दिलाया कि पंजाब में दिल्ली की तर्ज पर लागू की जाएगी, जहां सरकारी स्कूलों को कुछ इस ढंग के साथ अपग्रेड किया गया है कि उनका स्तर निजी स्कूलों के साथ मेल खाने लग पड़ा है। पंजाब के सरकारी स्कूलों में उच्च शिक्षा दी जाया करेगी।कंवर संधू ने कहा, आम आदमी पार्टी की हकूमत दौरान शिक्षा का निजीकरण बंद कर दिया जाएगा, गरीबों को बेहतर मैडीकल सहूलतें दी जाएंगी, समूचे पंजाब के मोहल्ला /गांवों में क्लीनिक खोले जाएंगे।एक दलित गुरमुख सिंह ने कहा कि भले ही सरकारी विभागों में अनेकों आरक्षित आसामियां खाली पड़ीं हैं परन्तु सूबा सरकार जानबुझ कर बैकलॉग खत्म करने में देरी कर रही है, जिससे दलितों को उनके बनते अधिकार नहीं मिल सकें।इस संबंधी कंवर संधू ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार यह बैकलॉग खत्म करने को पहल देगी और यह देखा गया है कि पंजाब में होने वाले हर गलत काम के पीछे मुख्य कारण बड़े स्तर पर होने वाला भ्रष्टाचार है और आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेगी।दलितों ने शगुन स्कीम के अंतर्गत मिलने वाली रकमों की वितरिता में अनावश्यक देरी किए जाने की शिकायत की और शगुन की 15,000 रुपए की रकम बढ़ाने की मांग भी उठी। सस्ते मकानों की कमी, सफाई कर्मचारियों की बुरी हालत कुछ अन्य मुद्दे थे, जो दलितों के इस इक्कट्ठ दौरान सामने आए।दिल्ली के विधायक जरनैल सिंह ने इस सैशन की समाप्ति करते कहा कि दिल्ली में भी, आम आदमी पार्टी ने दिल्ली सरकार का एजेंडा तय करने के लिए आम लोगों के साथ बातचीत की थी और उसी बातचीत के आधार पर चुनाव मैनीफैस्टो में सभी वायदे किए गए थे, जो एक -एक कर पूरे किए जा रहे हैं।बातचीत की इस समुची प्रक्रिया का 27,000 से अधिक व्यक्तियों ने फेसबुक पर सीधा प्रसारन देखा।