5 Dariya News

आशमां इंटरनेशनल स्कूल में में लगी तीज की रौनकें

विद्यार्थियों और उन की माताओं ने मनाया सावन का महीना

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 05-Aug-2016

आशमां इंटरनेशनल स्कूल, सैक्टर 70 में तीज के त्योहार को समर्पित तीज का मेला लगाया गया। इस दौरान पूरे स्कूल को गुब्बारों,रिबन और पोस्टरों के साथ सजाया गया । इसके साथ ही लड़कियों के लिए मेहंदी लगाने का इंतजाम किया गया जबकि बच्चों ने झूले झूल कर सावन के महीने की ठंडी हवा का आनंद लिया । इस प्रोग्राम का मुख्य उदेश्य विद्यार्थियों को तीज के त्यौहार की महत्ता और पंजाब के अमीर विरसे के बारे में अवगत करवाना था। इस दौरान विद्यार्थियों साथ साथ उन की माताओं  ने भी कई रंगों रंग प्रोगराम पेश किये। इस के साथ ही तीज की रानी, बोलियों की रानी समेत कई मुकाबले भी करवाए गए। इसके साथ ही विद्यार्थियों को खीर और मालपूड़े भी बांटे गए । इस मौके स्कूल की स्कूल की प्रिंसीपल अमरप्रीत कौर ने बताया कि मानसून ऋतु से जुड़ा तीज का पर्व भले आज की व्यस्तता भरी जिंदगी में आलोप हो रहा है परंतु आशमां इंटरनेशनल स्कूल का यही प्रयास है कि वो विद्यार्थियों को आधुनिक जिंदगी के  साथ साथ उनकी संस्कृति के साथ भी विद्यार्थियों को जोड़ कर रखा जाए । 

उन्होने विद्यार्थियों को मानसून और बरसात के बारे में विस्तारपूर्वक बारे बताया । प्रिंसीपल अमरप्रीत कौर ने कहा कि छोटी आयु में बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ उनके विरसे से जोडऩा चाहिए क्योंकि यह प्रयास हमेशा के लिए बाल मनों में घर कर जाता है जो कि आगे जाकर उनके ज्ञान और जिंदगी का अहम हिस्सा बन जाता है और हम इसी प्रयास के लिए विद्यार्थियों को तैयार कर रहें हैं कि बाल मन में ऐसे विशेष अवसरों से जुड़ी बातों गहराई तक जानने की इच्छा आपने आप पैदा हो । इसके साथ ही उन्होने विद्यार्थियों को पौधे लगाने के लिए प्रेरणा देते हुए  प्रकृ ति की सेवा करने के लिए भी कहा । इस मौके पर तीज की रानी का खि़ताब श्रीमती राजवंत कौर और बोलियों की रानी का खि़ताब कुलजीत कौर ने जीते