5 Dariya News

रियो ओलम्पिक (टेनिस) : सानिया मिर्जा, प्रार्थना थोंबारे की चुनौती पहले ही दौर में खत्म

5 Dariya News

रियो डी जेनेरियो 06-Aug-2016

शीर्ष भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा अपनी जोड़ीदार प्रार्थना थोंबारे के साथ रियो ओलम्पिक-2016 के पहले दौर में हारकर बाहर हो गईं। सानिया-प्रार्थना की जोड़ी को महिला युगल वर्ग के पहले दौर के मुकाबले में शुआई पेंग और शुआई झांग की चीनी जोड़ी ने तीन सेटों में 7-6 (6), 5-7, 7-5 से हराया।सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त युगल खिलाड़ी सानिया और प्रार्थना को पहले सेट से ही संघर्ष करना पड़ा। भारतीय जोड़ी 70 मिनट के कठिन संघर्ष के बाद यह सेट टाई ब्रेकर तक तो खींचने में सफल रही, लेकिन टाई ब्रेकर में वे अपनी लय कायम नहीं रख पाईं।पहला सेट गंवाने के बाद सानिया ने जरूर वापसी की और दूसरे सेट में जीत हासिल कर मैच में बराबरी कर ली। 

एक समय भारतीय जोड़ी 4-1 से आगे थी और फिर एक मुकाम पर 5-2 से आगे हो गई लेकिन पेंघ और झां ने शानदार वापसी करते हुए 5-5 से बराबरी कर ली।इसके बाद सानिया प्रार्थना ने अपने खेल का स्तर ऊपर करते हुए यह सेट 7-5 से जीत लिया।हालांकि चीनी जोड़ी ने तीसरे और निर्णायक सेट में सानिया-प्रार्थना को कड़ी टक्कर दी और अंतत: जीत हासिल करते हुए अगले दौर में प्रवेश कर लिया।सानिया-प्रार्थना ने हालांकि दो घंटे 44 मिनट तक चीनी जोड़ी को कठिन संघर्ष करने के लिए मजबूर किया।पुरुष युगल में भी भारतीय चुनौती समाप्त हो चुकी है। शनिवार को लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा था।