5 Dariya News

दि हॉली वंडर स्मार्ट स्कूल में लगी तीज की रौनकें, विद्यार्थियों ने की पंजाबी सभ्याचार की झलक पेश

आधुनिका की दौड़ में अपने सभ्याचार को भूलने वाली कौम अपना वजूद गंवा लेती है: अशवनी अरोड़ा

5 Dariya News

खरड़ 05-Aug-2016

दि हॉली वंडर स्मार्ट स्कूल में तीज के अवसर पर स्कूल कैंपस में एक सभ्याचारक प्रोग्राम का आयोजन किया गया। पंजाबी सभ्याचार में रंगे इस प्रोग्राम में जहां विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रोग्राम पेश किए वहीं लड़कियों के लिए महंदी लगाने का इंत्जाम भीकिया गया। इसके अलावा बच्चों ने पींघ के हुलारों से सावन माह के अर्थ को सार्थक किया। इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को तीज के त्यौहार की महत्ता व पंजाब के अमीर सभ्याचार से अवगत करवाना था। इसके साथ ही प्री प्राईमरी सैक्शन के विद्यार्थियों ने फैंसी ड्रेस मुकाबले में भी हिस्सा लिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को खीर व मालपूए भी बांटे गए। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर प्रेमजीत ग्रोवदर व प्रिंसीपल रणजीत कौर ने विद्यार्थियों को मानसून व बारिश बारे विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए मानवीय जीवन में इसके महत्व बारे बताया।

डायरेक्टर अशवनी अरोड़ा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि मानसून ऋतु से जुड़ा तीज का त्यौहार भले आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में गायह हो रहा है। उन्होंने बच्चों को पंजाबी सभ्याचा की संभाल करने का संदेश देते हुए कहा कि हम पश्चिमी सभ्यता के पीछे लगकर दुनिया में अपनी पहचान गंवाते जा रहे हैं, जबकि हमें अपने विलक्षण सभ्याचार को दुनिया के कोने कोने में पहुंचने की जरुरत है। उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि आधुनिकता के पीछे लगकर अपनी बैकग्राउंड भूलने वाली कौम अपना वजूद गंवा लेती है।प्रिंसीपल ग्रोवर ने कहा कि छोटी आयु में बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ उनकी विरासत से जोडऩा चाहिए क्योंकि यही प्रयास बच्चों के मनों में हमेशा के लिए घर कर जाता है, जो आगे जाकर उनके ज्ञान व जीवन का अहम हिस्सा बन जाता है। हम इसी प्रयास के तहत विद्यार्थियों को तैयार कर रहे हैं कि बाल मनों में ऐसे विशेष अवसरों से जुड़ी बातों को गहराई तक जानने की इच्छा अपने आप पैदा हो। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कई रंगारंग प्रोग्राम भी पेश किए।