5 Dariya News

रियो ओलम्पिक (फुटबाल): पुर्तगाल ने अर्जेटीना को दी मात

5 Dariya News

रियो डी जेनेरियो 05-Aug-2016

दूसरे हाफ में हुए दो गोल की बदौलत पुर्तगाल ने ओलम्पिक फुटबाल टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में अर्जेंटीना को 2-0 से हरा दिया। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, गुरुवार को ओलम्पिक स्टेडियम में खेले गए मैच के पहले हाफ में अर्जेटीना का दबदबा देखने को मिला, हालांकि वह गोल करने में कामयाब नहीं रही। दूसरे हाफ में रुई जॉर्ज की टीम ने वापसी करते हुए जीत हासिल की।दूसरे हाफ में पुर्तगाल के पासिएंसिया ने अपने नाम को सिद्ध करते हुए टीम को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने 66वें मिनट में ब्रूनो फर्नांडो द्वारा दिए गए पास को बड़ी सफाई से गोलपोस्ट के कोने में डाल टीम को 1-0 से आगे कर दिया। इस साल यूरो कप का खिताब अपने नाम करने वाली पुर्तगाल के लिए दूसरा गोल पिटे ने किया। 71वें मिनट में सर्गियो ओलिविऐरा के स्थान पर मैदान पर उतरे पिटे ने 13 मिनट बाद विपक्षी टीम के गोलकीपर के पैरों के बीच में से गेंद को निकाल गोलपोस्ट में फेंक टीम को दूसरी सफलता दिलाई। ग्रुप-डी के आने वाले मैचों में अर्जेटीना का सामना अल्जीरिया से होगा जबकि पुर्तगाल की टीम होंडुरास से भिड़ेगी। इस मैच के कुछ घंटे बाद ही एक और अन्य मैच में होंडुरास ने अल्जीरिया के ऊपर 3-2 से जीत दर्ज की दी।