5 Dariya News

मायावती पीड़ित दलितों से मिलने गुजरात पहुंचीं

5 Dariya News

अहमदाबाद 04-Aug-2016

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती 11 जुलाई को गुजरात के उना में अत्याचार का शिकार हुए दलितों के साथ एकजुटता प्रकट करने के लिए गुरुवार को गुजरात पहुंची। बसपा प्रमुख ने राज्य और केंद्र पर दलित समुदाय के दमन का आरोप लगाया है।यहां आने में हुई देरी पर मायावती ने कहा, "मैं पहले इसलिए नहीं आई क्योंकि पहले स्थिति नाजुक थी और इस कारण देशभर में हिंसा शुरू हो सकती थी। मैं अब इसलिए आई हूं क्योंकि अब स्थिति सामान्य हो गई है।"उत्तर प्रदेश की प्रभावशाली दलित नेता ने अहमदाबाद के श्रमिक बहुल सारंगपुर इलाके का दौरा किया और बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मायावती बाद में पीड़ितों का हाल जानने जाएंगी।बसपा नेता ने कहा, "यह और भी ज्यादा चौंकाने वाला था कि जब हमने संसद को बाधित किया, उसके बाद ही गुजरात सरकार ने मामले में हस्तक्षेप किया। यहां तक कि राज्य में विपक्षी कांग्रेस पार्टी भी मौन थी।"