5 Dariya News

अमेरिका 'सही ढंग से' परमाणु करार निभाने में नाकाम रहा : हसन रूहानी

5 Dariya News

तेहरान (ईरान) 03-Aug-2016

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने यहां मंगलवार को कहा कि अमेरिका परमाणु करार को सही ढंग से निभाने में नाकाम रहा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक रूहानी ने टेलीविजन पर एक लाइव भाषण में कहा, "अगर वे अपने वादों के प्रति सही ढंग से प्रतिबद्ध होते और परमाणु करार लागू किए जाने की प्रक्रिया को बाधित नहीं करते तो हम उन पर भरोसा कर सकते थे और उनके साथ अन्य मुद्दों पर चर्चा कर सकते थे।"2015 में ईरान और विश्व शक्तियों के बीच परमाणु करार के क्रियान्वन पर रूहानी ने वही बात कही है जो देश के सर्वोच्च धार्मिक नेता आयातुल्ला अली खामनेई ने इस मामले में कही थी।

खामनेई ने सोमवार को कहा था, "अमेरिका ने (परमाणु करार लागू किए जाने पर) अपनी प्रतिबद्धता का उल्लंघन किया है और वह अन्य देशों के साथ ईरान के आर्थिक संबंध खराब करने में व्यस्त है।"

रूहानी ने कहा कि ईरान को अभी भी कुछ क्षेत्रों में बड़े अंतर्राष्ट्रीय बैंकों के जरिए अपने आर्थिक साझेदारों के साथ पैसों के लेनदेन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।लेकिन, ईरानी राष्ट्रपति ने भविष्य में ऐसी समस्याएं दूर होने की उम्मीद जताई है।