5 Dariya News

पंजाब में बीएसफ ने 15 किलो हेरोइन बरामद की

5 Dariya News

चंडीगढ़ 02-Aug-2016

पंजाब के तरनतारन सेक्टर में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने 15 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। यह जानकारी अधिकारियों ने मंगलवार को दी। पाकिस्तान की ओर से तस्करों और बीएसएफ के जवानों के बीच मंगलवार को सवेरे हुई गोलीबारी के बाद हेरोइन बरामद की गई।तरनतारन सेक्टर के खेमकरन इलाके से हेरोइन जब्त की गई।बीएसएफ के अधिकारियों ने कहा कि सीमा पर लगी बाड़ के निकट बीएसएफ के जवानों ने तस्करों की संदिग्ध गतिविधियां देखी थीं।तस्कर बाड़ के ऊपर से हेरोइन के पैकेट फेंकने की कोशिश कर रहे थे। जब तस्करों को चुनौती दी गई तो उन्होंने बीएसएफ के जवानों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं।बीएसएफ के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की, लेकिन अंधेरा और जंगल का फायदा उठाकर तस्कर भागने में सफल रहे। तलाशी के बाद मंगलवार को इलाके से बीएसएफ ने हेरोइन की खेप बरामद की।अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस हेरोइन की कीमत 75 करोड़ रुपये आंकी गई है।