5 Dariya News

केलांग से अधिक ठंडा शिमला

5 Dariya News

शिमला (हिमाचल प्रदेश) 02-Aug-2016

शिमला मंगलवार को लाहौल घाटी में 15,000 से 20,000 फुट की ऊंचाई पर स्थित केलांग से अधिक ठंडा है। शिमला मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया, "केलांग में बारिश न होने के चलते शिमला के मुकाबले अधिक तापमान दर्ज किया गया, जबकि शिमला में लगभग रोजाना हल्की बारिश हो रही है।" समुद्र तल से 7,000 फुट की ऊंचाई पर स्थित शिमला में तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि मनाली से 122 किलोमीटर उत्तर केलांग में 15.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।मनाली में 15 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया, जबकि किन्नौर जिले का कल्पा 12.4 डिग्री तापमान के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा।ह ने बताया कि राज्य के ज्यादातर इलाकों में हल्की बारिश हुई। सोमवार से कांगड़ा जिले सहित कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।धर्मशाला और पालमपुर में क्रमश: 207 मिलीमीटर और 104 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।