5 Dariya News

मैसूर अदालत परिसर में विस्फोट, 4 घायल

5 Dariya News

मैसूर(कर्नाटक) 01-Aug-2016

मैसूर की एक अदालत परिसर में सोमवार को हल्की तीव्रता का विस्फोट हुआ है, जिससे चार व्यक्ति घायल हो गए और चारों ओर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। मैसूर के पुलिस आयुक्त बी. दयानंद ने यहां पत्रकारों से कहा, "अदालत परिसर में शाम 4.30 बजे शौचालय के अंदर हल्की तीव्रता का बम विस्फोट हुआ जिससे शौचालय की खिड़कियां चिटक गईं और उनसे धुआं बाहर निकलने लगा। बहरा कर देने वाले विस्फोट के बाद चारों तरफ भय का माहौल है।"विस्फोट के बाद पुलिस ने पूरे शहर में सुरक्षा बंदोबस्त चौकस कर दिया, मुख्य बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर बम दस्ते तैनात कर दिए गए और अन्य किसी हादसे से बचाव के लिए निगरानी बढ़ा दी गई है।

राज्य के गृह मंत्री जी. परमेश्वरा इस दौरान मैसूर में ही थे और उन्होंने विस्फोट स्थल का दौरा किया और हादसे की जांच के आदेश दे दिए।परमेश्वरा ने यहां पत्रकारों से कहा, "मैंने घटना स्थल का दौरा किया। विस्फोट शौचालय में हुआ। विस्फोट के कारण शौचालय की दीवारें और दरवाजे क्षतिग्रस्त हो गए हैं। नमूने एकत्रित किए जा रहे हैं। हम विस्फोट के कारणों की जांच करेंगे और पता लगाएंगे कि इसके पीछे कौन था।"विस्फोट स्थल की नाकेबंदी कर दी गई है और फोरेंसिक जांच दल विस्फोट में इस्तेमाल सामग्री के नमूने जुटा रहा है।एक बम दस्ते और खोजी कुत्तों ने विस्फोट स्थल का मुआयना कर लिया है।विस्फोट के कारण अदालती कार्यवाही बाधित हुई और पुलिस द्वारा इलाके को खाली करवाए जाने के कारण अदालत का काम-काज जल्द ही बंद करना पड़ा।