5 Dariya News

मुख्यमंत्री का नकदी फसलों व पुष्पोत्पादन की आवश्यकता पर बल

5 Dariya News

चम्बा 01-Aug-2016

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आज चम्बा जिले के भरमौर विधानसभा क्षेत्र के लिल्ह कोठी एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लिल्ह के नए भवन के निर्माण तथा आगामी शैक्षणिक सत्र से लिल्ह पाठशाला में वाणिज्य की कक्षाएं आरम्भ करने की घोषणा की। उन्होंने क्षेत्र के लोगों की मांग पर किलौड़-रिजोटी-कालामाला तथा किलौड़-अन्नेहर सड़कों के निर्माण का आश्वासन दिया। उन्होंने अन्नेहर सड़क के लिए 20 लाख रुपये की अतिरिक्त धनराशि प्रदान करने का तथा सेरी सड़क के निर्माण कार्य में तेजी लाने का भी आश्वासन दिया।मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों की लम्बे समय से चल आ रही मांग के दृष्टिगत चुड़ी के धरवाला के लिए हि.प्र. राज्य सहकारी बैंक की शाखा स्वीकृत की गई है।श्री वीरभद्र सिंह ने राज्य के जनजातीय क्षेत्रों में नकदी फसलों एवं पुष्पोत्पादन की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि वह कृषि विभाग को इन क्षेत्रों में नकदी फसलों की खेती की और संभावनाओं को तलाशने के निर्देश जारी करेंगे। 

मुख्यमंत्री ने कैरियां में 1.04 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित कल्याण भवन व खरमुख में अग्निशमन पोस्ट का लोकार्पण किया। उन्होंने विशेष क्षेत्र प्राधिकरण के तहत भरमौर के पट्टी में बनने वाले व्यावसायिक परिसर की आधारशिला भी रखी।उन्होंने भाजपा पर निजी स्वार्थ की पूर्ति के लिए विघटन की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि धर्म-निरपेक्षता पर विश्वास न करने वाला राजनीतिक दल कभी भी राष्ट्र के लिए हितकारी नहीं हो सकता।मुख्यमंत्री के साथ इस अवसर पर वन मंत्री श्री ठाकुर सिंह भरमौरी, कांगे्रस कार्य समिति की सदस्या एवं अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की सचिव श्रीमती आशा कुमारी, हि.प्र. राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह पठानिया, जिला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष श्री सुरिन्द्र भारद्वाज, हि.प्र.राज्य वन विकास निगम के उपाध्यक्ष श्री केवल सिंह पठानिया, जिला परिषद के अध्यक्ष श्री धर्म सिंह पठानिया, जिला परिषद सदस्य श्री अमित भरमौरी, एपीएमसी के अध्यक्ष श्री नीरज नय्यर सहित शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।