5 Dariya News

ठप्प पड़े उद्योगों को बिजली दरों में छूट देने का ड्रामा न करें सुखबीर बादल -डॉ. हरबंस लाल

पूर्व कैबिनेट मंत्री हरबंस लाल बोले - बिजली दरों में मामूली छूट आटे में नमक जैसी,पंजाब में 25,000 छोटे-बड़े उद्योग हो चुके है बंद

5 Dariya News

फतेहगढ़ साहिब 01-Aug-2016

आज पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री हरबंस लाल ने यहाँ एक बैठक को संबोधित किया और पत्रकारों से बातचीत के दौरान उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल को आड़े हाथों लिए और कहा की पंजाब की बहुत ज्यादा औद्योगिक इकाइयाँ बंद पड़ी है और सुखबीर सिंह बादल द्वारा बिजली की दरों में छूट देने को लाल ने सियासी ड्रामेबाजी करार दिया l हरबंस लाल ने कहा पंजाब में 25 हजार से अधिक छोटे-बड़े उद्योग आज बादल सरकार के कारण बंद हो गए है और व्यापारी व उद्योग जगत से जुड़े लोग भूखमरी की कगार पर है l हरबंस लाल ने कहा हाल ही में पंजाब सरकार द्वारा इश्तिहारों में यह विज्ञापन दिए की उद्योग में बिजली दरों में छूट दे दी गयी है और विज्ञापन में सरकार ने कुछ राज्यों के नाम भी दिए जिनकी  बिजली दरे पंजाब से ज्यादा से पर डॉ. हरबंस लाल ने तंज कसते हुए कहा की भारत के राज्य अरुणाचल प्रदेश,जम्मू-कश्मीर,हिमाचल प्रदेश के मुकाबलें उद्योगों को बिजली दरों में पंजाब से ज्यादा छूट है सरकार ने विज्ञापन में यह राज्य क्यों छुपाये उन्होंने कहा यह ड्रामा सिर्फ उन्होंने उद्योग जगत से जुड़े लोगों को अपने बहकावे में लाने के लिए किया पर इससे उन्हें कोई लाभ नहीं होगा अब पंजाब की जनता बादल सरकार को जान चुकी है और अगली बार मतदाता सोच समझकर फैंसला लेगा l उन्होंने कहा जो सरकार ने बिजली दरों में छूट दी है वह आटे नमक जैसी है l 

डॉ. लाल ने कहा मंडी गोबिंदगढ़ की उद्योग मंडी पहले ही बंद है और ब्यापारी भूखमरी की कगार पर है और कई व्यापारियों की खुदखुशी करने की घटनाएं भी रोज सुनने को मिलती है और उसी के साथ एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने अढाई दर्जन से ज्यादा व्यापरियों के ऊपर टैक्स चोरी के गोबिंदगढ़ थाना में मुकदमे दर्ज किये जो निंदनीय है l ऐसे झूठे केस दर्ज करने वाले डिपार्टमेंट के अधिकारीयों पर कारवाई के आदेश हो l डॉ. हरबंस लाल ने कहा जो लोग पंजाब में उद्योग को बढ़ावा दे रहे है पंजाब को पैसा दे रहे है उन लोगों को परेशान किया जाता है l डॉ. हरबंस लाल ने कहा अगर ऐसे ही व्यापरियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज होते रहे तो पूर्व सांसद जगमीत बराड के नेत्र्तव में पंजाब में इसको लेकर एक महाभियान छेड़ा जाएगा l उन्होंने कहा किसी भी ऐसे अमनपसंद शहरी के साथ चाहे वो व्यापरी है,मजदूर है अगर उसको सरकार तंग करेगी तो ऐसा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा l इस मौके पर बैठक में संदीप वर्मा,विपिन वर्मा,संत सिंह घग्गा,अमन सिंह घग्गा,राजिन्द्र सिंह बेनीपाल,उमाकांत,नीरज वर्मा,पवन शर्मा व कई लोग मौजूद थे l