5 Dariya News

सरकारी अस्पतालों में दवाइयों के स्टॉक की कोई कमी नहीं- सुरजीत कुमार ज्याणी

जिलास्तर कमेटीयों द्वारा दवाइयों की उपलब्धता संबंधी अस्पतालों का किया जाता निरीक्षण

5 Dariya News

चंडीगढ़ 01-Aug-2016

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री सुरजीत कुमार ज्याणी ने समूह जिलों से प्राप्त की रिपोर्टों पर आधारित तथ्यों का हवाला देते बताया कि राज्य के समूह अस्पतालों में दवाइयों के स्टॉक की कोई कमी नहीं है और विशेष तौर पर जीवन रक्षक के साथ संबंधित दवाइयां और इंजैक्षनों की उपलब्धता के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है जोकि किसी घटना परिणामस्वरूप सिर की चोटों के लिए इस्तेमाल की जाती हैं।स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पतालों में जीवन रक्षक दवाओं और इंजैक्षनों की कमी की रिपोर्ट का खंडन किया और कहा समूह अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता संबंधी अस्पतालों का निरीक्षण समय-समय पर किया जाता है। पंजाब सरकार के पास दवाइयों की जरूरत अनुसार पूरा प्रबंध है और राज्य सरकार के पास इन दवाइयों के लिए कंट्रैैक्टर भी मौजूद हैं।

उन्होंने आगे बताया कि समूह सरकारी अस्पतालों में रोगियों को यकीनी तौर पर दवाएं दी जा रही हैं और रोगियेां को अस्पताल में दवाइयां देने से इंकार नहीं किया जा रहा। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि जिला स्तर की कमेटीयों के निरीक्षण के अलावा निदेशक एच एस बाली को आदेश दिए गए हैं कि समूह अस्पतालों में उच्च अधिकारियों द्वारा यकीनी तौर पर आवश्यकतानुसार दवाइयां का होना यकीनी बनाएं ताकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित दवाइयां रोगियों को समयानुसार मुहैया हो सकें।उन्होंने कहा कि राज्य के समूह सिविल सर्जनों को आदेश दिए गए हैं जीवन रक्षक दवाइयों के स्टॉक का विशेष ध्यान रखा जाए और यदि किसी स्तर  पर कमी पाई जाती है तो उसे तुरंत पूरा किया जाए।